Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिसके बाद 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. इसी बीच उन तमाम सीटों की चर्चा जोरों पर है जहां मुकाबला काफी दिलचस्प है. गुजरात में कई ऐसी सीटें हैं जिन पर तमाम दलों की नजरें टिकी हैं. ऐसी ही एक सीट गोधरा भी है. जो फिलहाल बीजेपी के पास है. यहां इस बार असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. जिसे लेकर उन्होंने एक टीवी चैनल पर बात की है.
'बीजेपी ने क्यों नहीं दिया मुस्लिमों को टिकट?'
इंडिया टीवी के एक चुनावी कार्यक्रम में ओवैसी ने गुजरात चुनाव को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए. इस बार ओवैसी की पार्टी गुजरात की 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस टीवी कार्यक्रम के दौरान जब ओवैसी से पूछा गया कि उन्होंने गोधरा में हिंदू उम्मीदवार को क्यों नहीं उतारा तो ओवैसी ने कहा, कांग्रेस पहले बोल रही थी कि गोधरा से वो मुस्लिम उम्मीदवार उतारने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसीलिए हमने यहां मुस्लिम उम्मीदवार उतारा. मोदी जी सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं लेकिन एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देते हैं.
कांग्रेस पर भी बोला हमला
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के टिकट से क्या सिर्फ हिंदू ही जीत सकता है? मोदी जी ने 2014 से जो फॉर्मूला पेश किया उसे कांग्रेस ने पूरी तरह फॉलो किया, जिसमें मुसलमानों को भारतीय राजनीति से पूरी तरह से बाहर कर देने की बात है. आज अल्पसंख्यक समाज की कोई बात नहीं करता है. केंद्रीय कैबिनेट में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं है. ओवैसी ने कहा कि गुजरात में मुसलमानों का विकास नहीं हुआ.
गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि बिलकिस बानो ने सब कुछ झेला और उसके दोषियों को छोड़ दिया गया. बिलकिस बानों के दोषियों को जिसने संस्कारी कहा उसे बीजेपी ने गोधरा से टिकट दे दिया. जो शख्स कई मुस्लिमों की हत्या का दोषी है वो बेल पर निकलकर मोदी के नाम पर वोट मांग रहा है.
ये भी पढ़ें - 'कौन नेता मोदी को दे सकता है ज्यादा गाली, कांग्रेस में लगी होड़', पीएम का खरगे के ‘रावण’ वाले बयान पर पलटवार