Gujarat Election 2022: मेहसाणा जिले की मनसा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यह ऐसी सीट है जिसपर अलग-अलग जातियां चुनाव को प्रभावित करती हैं. इस बार के चुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी के जेएस पटेल, कांग्रेस के ठाकोर बाबूसिंह मोहन सिंह और भास्कर पटेल जाति की जयंती पटेल के बीच है. पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखने वाली जयंती पटेल जनसंघ के दिनों से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार बाबूजी ठाकोर, ठाकोर समुदाय से हैं. 


वोटों का गणित
मनसा सीट पर कुल 2.28 लाख मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 46,000 हजार पाटीदार, 42,000 ठाकोर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), 34,000 राजपूत, 29,000 चौधरी और 17,000 अनुसूचित जाति शामिल हैं. बाकी बचे हुए मतदाताओं में से अल्पसंख्यक अनुसूचित जनजाति सहित अन्य जातियों से संबंधित हैं.


जाति की राजनीति
मनसा सीट पर हमेशा से जाति की राजनीति चली आ रही है, लेकिन क्या  इस बार राजनीति जाति से आगे बढ़ेगी या फिर राजनीति लोगों के मुद्दों पर होगी. दरअसल, यह क्षेत्र आज भी खराब शिक्षा, बुनियादी ढांचा, खराब सड़कों और धीमी आर्थिक विकास सहित कई प्रमुख समस्याओं से जूझ रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता पीयूषभाई पांचाल के मुताबिक, "शिक्षा के क्षेत्र में मनसा वास्तव में अविकसित है. छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है." 


इसके साथ ही यहां रोजगार भी कम हैं. जबकि इसी क्षेत्र में यहां गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) है. पिछले दस सालों में किसी भी बड़ी कंपनी ने औद्योगिक परिसर में निवेश नहीं किया है. शिक्षित युवाओं को रोजगार के लिए अहमदाबाद जाना पड़ता है.


1995 से 2007 तक बीजेपी
बीजेपी मनसा सीट से साल 1995 से 2007 तक लगातार जीतती रही है, यह बीजेपी की पारंपरिक सीट मानी जाती रही है, लेकिन साल 2012 और 2017 के चुनाव में बीजेपी मनसा से हार गई थी. दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस के अमितभाई हरिसिंगभाई चौधरी ने 2012 के चुनाव में बीजेपी के दिग्गज डी.डी. पटेल को 8,028 वोटों से हरा दिया था. बाद में हरिसिंगभाई बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुरेशकुमार चतुरदास पटेल ने उन्हें हरा दिया. 


गुजरात की 182 सदस्यी विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान 1 दिसंबर को होने हैं, जिसमें 89 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरा चरण 5 दिसंबर को होगा, जिसमें 93 सीटों पर मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: कौन हैं पुरुषोत्तम सोलंकी, जिनके लिए BJP ने तोड़ा 'एक परिवार एक टिकट' का नियम ?