Gujarat Congress: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो गया है और अब 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. इसी बीच कांग्रेस के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो दूसरे चरण की वोटिंग को जरूर प्रभावित करेगी. सूत्रों ने बताया अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो पार्टी ने अगले मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लेकर फॉर्मुला पहले से ही तैयार कर लिया है. गुजरात में सरकार बनती है कांग्रेस ओबीसी समाज से किसी को मुख्यमंत्री बनाएगी.
कांग्रेस की सरकार में उप मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर से भी पर्दा उठ गया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य में तीन उप मुख्यमंत्री होंगे, एक दलित समाज से, एक आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
उच्चस्तरीय बैठक में हुआ फैसला
जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर को जब पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हुई तो अहमदाबाद में कांग्रेस नेताओं की एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लेकर ही चर्चा की गई और इस यह फैसला भी बैठक में ही लिया गया. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे. उन्होंने वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत के साथ मिलकर यह फैसला लिया. उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने बड़ा दाव चल दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
5 को वोटिंग, 8 को नतीजे
गौरतलब है कि 5 दिसंबर दूसरे चरण में गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 833 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 13 अनुसूचित जाति और 27 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. सबसे अधिक सीटों की संख्या मध्य गुजरात (61), उसके बाद सौराष्ट्र-कच्छ (54), दक्षिण गुजरात (35) और उत्तरी गुजरात (32) है.
ये भी पढ़ें- नाराजगी पड़ रही भारी: MCD चुनाव में बागी छुड़ा रहे पसीने, कई दलों के निर्दलीय बिगड़ सकते हैं खेल