Gujarat Election 2022 : आज (16 नवंबर) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से अपना नमांकन पत्र दाखिल किया है. वर्तमान में वह इसी सीट से विधायक हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा था कि अगर बीजेपी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. नामांकन से पहले शाह और भूपेंद्र पटेल ने रोड शो भी किया. रोड शो में भारी मात्रा में जनसैलाब देखा गया.


चूंकि सीएम भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद जिले के घाटलोडिया से चुनावी मैदान में हैं, इसलिए यह सबसे चर्चित सीट बन गई है. आपको बता दें कि 2008 में हुए परिसीमन के बाद घाटलोडिया सीट अस्तित्व में आई थी. 2012 में यहां पहली बार चुनाव हुए थे. अब तक हुए दोनों चुनाव में इस सीट से बीजेपी को जीत मिली है.


घाटलोडिया सीट क्यों है खास


2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से सीएम भूपेंद्र जीते थे. यहां से जीते दोनों विधायक राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी की आनंदी बेन पटेल जीती थीं. 



घाटलोडिया का 2017 का परिणाम


2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को एक लाख 17 हजार से ज्यादा मतों हराया था. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को बीजेपी ने अब होने जा रहे चुनाव से 15 महीने पहले राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया था.


यह भी पढ़ें: Gujarat Election: गायब होने के बाद नॉमिनेशन वापस लेने पहुंचे AAP उम्मीदवार, गोपाल इटालिया बोले- बहुत डराया गया