(Source: Poll of Polls)
Gujarat Election 2022: हमने PM मोदी को स्कूलों में प्रवेश के लिए मजबूर किया है, अब हम गुजरात में नैरेटिव सेट करते हैं- इसुदान गढ़वी
Gujarat Election 2022: गढ़वी ने दावा करते हुए कहा, करीब 24 फीसदी वोट शेयर पाने के बाद दल को सीटें मिलने लगती हैं. वहीं, 26 फीसदी वोट शेयर से 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पंजाब में मिली जीत और पार्टी के जोरदार प्रचार अभियान से कार्यकर्ताओं में जोश है, जो पार्टी के लिए रात-दिन प्रचार कर रहे हैं. 'आप' ने गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए इसुदान गढ़वी को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इसुदन गढ़वी ने कहा, ''मैं पूरे राज्य में घूमकर प्रचार कर रहा हूं, हमें पूरे गुजरात में लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. यह लगभग वैसा ही है जैसे लोग खुद हमारी तरफ से चुनाव लड़ रहे हों.''
हमारे पास 38 प्रतिशत वोट शेयर- इसुदान
सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने गुजरात विधानसभा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच में मुख्य लड़ाई बताया. गढ़वी ने दावा करते हुए कहा, करीब 24 फीसदी वोट शेयर पाने के बाद दल को सीटें मिलने लगती हैं. वहीं, 26 फीसदी वोट शेयर से 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं. 30 फीसदी वोट शेयर वाली पार्टी को 50 सीटें तक मिलती हैं. वर्तमान में, हमारे पास 38 प्रतिशत वोट शेयर है, जबकि बीजेपी के पास 36 प्रतिशत है. जबकि, कांग्रेस की इसमें हिस्सेदारी लगभग 23 प्रतिशत है.
अब हम गुजरात में नैरेटिव सेट करते हैं- गढ़वी
जब इसुदान गढ़वी से पूछा गया कि बीजेपी के अभियान आखिरी चरण में जोर पकड़ते हैं क्योंकि पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ नेता आक्रामक तरीके से प्रचार करना शुरू करते हैं तो इसपर उन्होंने कहा, वे कुछ नहीं कर पाएंगे. हम कांग्रेस नहीं हैं. ये इसुदान गढ़वी, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी हैं. हमने नरेंद्र मोदी को स्कूलों में प्रवेश के लिए मजबूर किया है. अब हम गुजरात में नैरेटिव सेट करते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य का सरताज कौन होगा, इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही नई नवेली आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य में पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण के मतदान 5 दिसंबर को होंगे. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस गुजरात की 182 में से 27 सीटों पर खासतौर पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: आखिर ओवैसी ने क्यों कहा- मेरा MLA कहेगा फाड़ता हूं यूनिफॉर्म सिविल कोड