Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहला चरण में मतदान जारी है. पहले चरण में 89 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हो रहे हैं, जिसके तहत 1 दिसंबर को पहला और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान किए जाएंगे.
पहले चरण की बात करें तो दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों के 19 जिलों की कुल 89 सीटों के लिए 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. जहां आज मतदान जारी है. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया था. अपने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य भर में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कई सभाएं कीं. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आदि शामिल थे.
कांग्रेस और आप की रैली...
वहीं, कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी के लिए प्रचार किया. गुजरात में इस चुनाव से पहले दो पार्टी सिस्टम था, लेकिन इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच आम आदमी पार्टी के आने से राज्य का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. आप ने खुद को गुजरात में बीजेपी के खिलाफ मुख्य दावेदार के रूप में पेश किया है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने जुलाई से लेकर अब तक पांच महीने के भीतर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है.
- गजट नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 5 नवंबर
- नामांकन करने की अंतिम तारीख- 14 नवंबर
- नामांकन की जांच की तारीख- 15 नवंबर
- मतदान की तारीख- 1 दिसंबर
- मतगणना की तारीख- 8 दिसंबर
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तीरीख- 17 नवंबर
गुजरात चुनाव 2022 के पहले चरण में आने वाली 89 सीटों की पूरी लिस्ट
अब्दसा (कच्छ)
मांडवी (कच्छ)
भुज (कच्छ)
अंजार (कच्छ)
गांधीधाम (एससी) (कच्छ)
रापर (कच्छ)
दासदा (एससी)
लिंबडी (सुरेंद्रनगर)
वाधवान (सुरेंद्रनगर)
चोटिला (सुरेंद्रनगर)
ध्रांगधरा (सुरेंद्रनगर)
मोरबी (मोरबी)
टंकारा (मोरबी)
वांकानेर (मोरबी)
राजकोट पूर्व (राजकोट)
राजकोट पश्चिम (राजकोट)
राजकोट दक्षिण (राजकोट)
राजकोट ग्रामीण (एससी) (राजकोट)
जसदान (राजकोट)
गोंडल (राजकोट)
जेतपुर (राजकोट)
धोराजी (राजकोट)
कलावड़ (एससी)
जामनगर ग्रामीण (जामनगर)
जामनगर उत्तर (जामनगर)
जामनगर दक्षिण (जामनगर)
जामजोधपुर (जामनगर)
खंभालिया (देवभूमि द्वारका)
द्वारका (देवभूमि द्वारका)
पोरबंदर (पोरबंदर)
कुटियाना (पोरबंदर)
मनावदर (जूनागढ़)
जूनागढ़ (जूनागढ़)
विसावदर (जूनागढ़)
केशोद (जूनागढ़)
मांगरोल (जूनागढ़)
सोमनाथ (गिर सोमनाथ)
तलाला (गिर सोमनाथ)
कोडीनार (एससी) (गिर सोमनाथ)
ऊना (गिर सोमनाथ)
धारी (अमरेली)
अमरेली (अमरेली)
लाठी (अमरेली)
सावरकुंडला (अमरेली)
राजुला (अमरेली)
महुवा (भावनगर)
तलजा (भावनगर)
गरियाधर (भावनगर)
पालीताना (भावनगर)
भावनगर ग्रामीण (भावनगर)
भावनगर पूर्व (भावनगर)
भावनगर पश्चिम (भावनगर)
गढ़ाडा (एससी)
बोटाद (बोटाद)
नंदोद (एसटी)
देदियापाड़ा (एसटी)
जम्बूसर (भरूच)
वागरा (भरूच)
झगड़िया (एसटी) (भरूच)
भरूच (भरूच)
अंकलेश्वर (भरूच)
ओलपाड (सूरत)
मांगरोल (एसटी) (सूरत)
मांडवी (एसटी) (सूरत)
कामरेज (सूरत)
सूरत पूर्व (सूरत)
सूरत उत्तर (सूरत)
वराछा रोड (सूरत)
करंज (सूरत)
लिंबायत (सूरत)
उधना (सूरत)
माजुरा (सूरत)
कटारगाम (सूरत)
सूरत पश्चिम (सूरत)
चोर्यासी (सूरत)
बारडोली (एससी) (सूरत)
महुवा (एसटी) (सूरत)
व्यारा (एसटी) (तापी)
निज़ार (एसटी) (तापी)
डांग्स (एसटी)
जलालपुर (नवसारी)
नवसारी (नवसारी)
गनदेवी (एसटी) (नवसारी)
बंसदा (एसटी) (नवसारी)
धरमपुर (एसटी) (वलसाड)
वलसाड (वलसाड)
पारडी (वलसाड)
कपराडा (एसटी) (वलसाड)
उम्बर्गगांव (एसटी) (वलसाड)
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: पहले चरण में इन 10 मंत्रियों की अग्निपरीक्षा, जानिए किस-किस की किस्मत दांव पर