Gujarat Election: AAP की सीएम चेहरा होंगी मेधा पाटकर? सामाजिक कार्यकर्ता ने दी तीखी प्रतिक्रिया
Medha Patkar News: आप ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक सदस्य मेधा पाटकर को 2014 के लोकसभा चुनावों में मुंबई से मैदान में उतारा था.
![Gujarat Election: AAP की सीएम चेहरा होंगी मेधा पाटकर? सामाजिक कार्यकर्ता ने दी तीखी प्रतिक्रिया Gujarat Election 2022 Medha Patkar said she is not going to be projected face of CM in Gujarat by AAP Gujarat Election: AAP की सीएम चेहरा होंगी मेधा पाटकर? सामाजिक कार्यकर्ता ने दी तीखी प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/f394316e3bf5006f2f9b2a4c92575e3e1662395959401432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर (Medha Patkar) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह आम आदमी पार्टी (आप) की चेहरा हो सकती हैं. मेधा पाटकर ने कहा कि मेरे खिलाफ न सिर्फ फर्जी बल्कि कपटपूर्ण आरोप है कि मैं आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से गुजरात में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने जा रही हूं.
उन्होंने आगे कहा, ''सीएम या गृह मंत्री जैसे उच्च स्तर के राजनेताओं को शोभा नहीं देता है...लेकिन यह राजनीति है, ये बात नागरिक जानते हैं और मतदाता इस पर हंसेंगे.'' मेधा पाटकर ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा था कि कुछ लोग सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को पिछले दरवाजे से गुजरात की राजनीति में लाने की कोशिश कर रहे हैं.
Not just fake but fraudulent allegation against me that I am going to be the projected face of CM of Gujarat,by AAParty..does not behove high level politicians like CM or Home Minister...but it is politics,without ethics,as citizens know and voters will laugh at!
— Medha Patkar (@medhanarmada) September 5, 2022
आप की टिकट पर लड़ चुकी हैं चुनाव
बता दें कि, मेधा पाटकर ने राज्य की जीवनरेखा नर्मदा परियोजना का विरोध किया था. आप ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की संस्थापक सदस्य मेधा पाटकर को 2014 के लोकसभा चुनावों में मुंबई से मैदान में उतारा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा था, ‘‘नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने के लिए कुछ लोगों ने इन दिनों नई शुरुआत की है. मैं गुजरात के युवाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नर्मदा परियोजना के साथ-साथ गुजरात के विकास का विरोध करने वालों को राज्य में घुसने देंगे.’’
क्या कहा था अमित शाह ने?
अमित शाह (Amit Shah) विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले रविवार को गुजरात में आयोजित किये जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि, ‘‘जो लोग गुजरात और हमारी जीवन रेखा नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर (Medha Patkar) को लाना चाहते हैं और हर संभव मंच पर गुजरात को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, उन्हें यहीं रोक देना चाहिए. गुजरात (Gujarat) का विरोध करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.’’
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)