Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) में कांग्रेस (Congress) के ‘खामोशी से’ चुनाव प्रचार करने के प्रति भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं को सोमवार को आगाह किया और कहा कि विपक्षी पार्टी की साजिश का मुकाबला करने के लिए सत्तारूढ़ दल (बीजेपी) को अपनी चुनाव रणनीति में आंशिक बदलाव करना होगा.


अपने गृह राज्य का तीन दिवसीय दौरा कर रहे मोदी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने गुजरात में इस बार अपनी रणनीति बदल ली है, जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.


कांग्रेस को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको आगाह करना चाहता हूं कि क्योंकि मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार कांग्रेस ने एक नयी रणनीति अपनाई है. मैंने जांच नहीं की है, लेकिन सरसरी तौर पर मुझे ऐसा लगता है.


मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती विधानसभा चुनावों में कांग्रेस काफी शोर-शराबा किया करती थी और बीजेपी का सफाया करने की शेखी बघारती थी. उन्होंने कहा कि लेकिन 20 वर्षों में हम नहीं हारे, इसलिए उसने कुछ नया किया है. इसी कारण हमें सतर्क रहने की जरूरत है. वह गुजरात के 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं.


पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को चेताया
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस खुलकर कुछ नहीं कह रही है, लेकिन गांवों में जाकर और अपने लाभ के लिए दूसरों को प्रभावित करने की अपनी पुरानी तरकीब अपना रही है. उन्होंने कहा कि वे (कांग्रेस के नेता) खबरों में नहीं दिख रहे हैं, ना ही संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं, ना भाषण दे रहे हैं. इसलिए भ्रमित नहीं हों. यह (कांग्रेस) बोल नहीं रही है, लेकिन यह गांवों में पहुंच रही है, बैठक कर रही है.


उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने और मुख्य विपक्षी दल की इस नयी रणनीति का मुकाबला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस तथ्य के आधार पर उसका आकलन नहीं करें कि उसने जन सभाएं, संवाददाता सम्मेलन नहीं किए हैं, या बयान नहीं दिए हैं...आपको आगामी चुनावों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है.


क्या है कांग्रेस की गुजरात में नई रणनीति?
मोदी ने गुजरात की अपनी यात्रा के दूसरे दिन एक रैली में कहा कि इसने (कांग्रेस ने) गांवों में जहर फैलाने के लिए, अलग तरह से चीजों की व्याख्या कर लोगों को कहने की एक नई रणनीति अपनाई है. उन्होंने आगामी चुनावों के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मतदाताओं से संपर्क करने और घर-घर जाकर प्रचार करने को कहा. 


उन्होंने कहा कि हमें यह बखूबी समझना होगा और हमारी रणनीति में कुछ पहलू जोड़ने होंगे. मैं आश्वस्त हूं कि सीआर पाटिल (पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख) के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) किसी भी संकट से निपट सकते हैं. हमें घर-घर (मतदाताओं के) जाकर कांग्रेस (Congress) की साजिश को परास्त करना होगा.


पुतिन का बदला: पार्क, यूनिवर्सिटी, फुटब्रिज...क्‍या-क्‍या हुआ तबाह, जानें रूस की 75 मिसाइलों ने यूक्रेन में कैसे बरपाया कहर


दुर्गा विसर्जन में 3 बच्चों, 5 महिलाओं समेत 9 लोगों को बचाने के लिए जान दांव पर लगाने वाले मोहम्मद मानिक की कहानी