Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सक्रीय हैं. वह लगातार बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. गुजरात के गोधरा में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. अपनी गोधरा की जनसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, "गुजरात में अगर यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून बनता है तो आप बताइए अपने दिल पर हाथ रखकर कहिए कि आप कांग्रेसियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वो इसके खिलाफ में बोलेंगे?"
तो यूनिफॉर्म सिविल कोड को फाड़ देगा...
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अगर गोधरा से हमारी पार्टी एआईएमआईएम का प्रत्याशी मुफ्ती हसन शब्बीर जीतेगा तो, राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड का कानून लाया जाएगा तो वो उसे वैसे ही फाड़ देगा जैसे मैंने संसद में सीएए कानून के कागज को फाड़ दिया था. यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कांग्रेस कुछ नहीं बोलेगी, लेकिन आपको एआईएमआईएम के उम्मीदवार की जीत तय करनी है. ''
मोदी ने चाय पिला-पिला कर मना लिया...
गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है. इसपर ओवैसी ने कांग्रेस को जिम्मेदीर करार दिया और कहा कि कांग्रेस के नाकारा नेताओं की वजह से बीजेपी सत्ता में रही. क्योंकि बीजेपी और नरेंद्र मोदी उनको चाय पिला-पिला कर मना लिए हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य का सरताज कौन होगा, इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही नई नवेली आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. राज्य में पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण के मतदान 5 दिसंबर को होंगे. लेकिन बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर फोकस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: गुजरात चुनाव में राम मंदिर की एंट्री, शंकर सिंह बाघेला ने कहा- बीजेपी बस राम के नाम पर मार्केटिंग करती है