Gujarat Election: नामांकन अधिकारी ने पैसे जमा करने को कहा तो, सयाजीगंज से AAP प्रत्याशी ने 10 हजार रुपये के सिक्के निकाले
Gujarat Election: मतदान अधिकारी ने जब आप उम्मीदवार स्वजल व्यास से नामांकन के लिए फीस जमा करने को कहा तो कमरे का नजारा देख कर वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गए.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, गुजरात चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. यहां की 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. वहीं चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) से सयाजीगंज विधानसभा के उम्मीदवार स्वजल व्यास बैग में सिक्के भरकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. ये देख मतदान अधिकारी हैरान रह गए.
अधिकारी के सामने सिक्के निकाल लिए
मतदान अधिकारी ने जब स्वजल व्यास से 10,000 रुपये जमा करने के लिए कहा, तो स्वजल व्यास ने अपने बैग से 10,000 रुपये के सिक्के निकाले. व्यास ने कहा कि उन्होंने ये पैसे जमा करने के लिए लोगों से सिक्के इकट्ठे किए थे. सयाजीगंज विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. क्योंकि कांग्रेस ने अमी रावत को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने यहां के युवा नेता केयूर रोकाडिया को उम्मीदवार बनाया है.
1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान
बता दें कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होना है. वहीं बाकी बची हुई साटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. ऐसे ही नॉमिनेशन के आखिरी दिन अमरेली सीट से कांग्रेस के विधायक परेश धनानी ने लाव-लश्कर से परहेज करते हुए अपनी पत्नी के साथ स्कूटर पर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे.
वहीं, गुजरात चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है. कांग्रेस भी 27 साल के बाद सत्ता में वापसी करने की हरसंभव कोशिश कर रही है, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: पीएम मोदी शुरू करेंगे गुजरात में चुनाव प्रचार, 3 दिन में 8 रैलियों को करेंगे संबोधित