Raghav Chadha Gujarat Visit: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरे एक्शन मूड में नजर आ रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राघव चड्ढा (Raghav Chadha) अब गुजरात में भी आप के लिए चुनावी रणनीति बनाते नजर आएंगे. आप ने उन्हें गुजरात चुनाव का सह-प्रभारी नियुक्त किया है, जिसके बाद कल यानी शनिवार को वह पहली बार गुजरात का दौरा करेंगे. 


राघव चड्ढा गुजरात में पार्टी की नींव को मजबूत करने के लिए सुबह राजकोट पहुंचेंगे, जहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और सीनियर लीडरशिप के साथ मुलाकात कर उनमें जोश भरेंगे. इसके बाद वह दोपहर में एक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं. जिसमें वह चुनाव से जुड़े कई अहम ऐलान भी कर सकते हैं.  राघव चड्ढा दिनभर राजकोट में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के बाद शाम को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बचपन के निवास स्थान भी जाएंगे. बता दें कि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के युवा चेहरों में से एक हैं. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय सम्मेलन में राघव चड्ढा को पार्टी की ओर से गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. 


राघव को मिली बड़ी जिम्मेदारी


आम आदमी पार्टी द्वारा राघव चड्ढा को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का सह-प्रभारी नियुक्त करने के बाद उन्होंने ट्विट कर कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल को धन्यावद करना चाहते हैं. उन्होंने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वह अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की लिए अपना खून, पसीना, आंसू बहा देंगे और कड़ी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात बदलाव चाहता है, गुजरात अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य चाहता है.


पंजाब में निभाई अहम भूमिका


बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा गुजरात से पहले पंजाब चुनाव में सह-प्रभारी थे. उन्होंने पंजाब में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. पार्टी के ज्यादातर लोग पंजाब में आप को मिली जीत का श्रय राघव चड्ढा को ही देते हैं. राघव चड्ढा के कहने पर ही भगवंत मान को पंजाब में सीएम प्रत्याशी घोषित किया गया और चुनाव में पार्टी ने एतिहासिक जीत हासिल की. 


बताया जा रहा है कि राघव चड्ढा के गुजरात पहुंचने के एक दिन बाद यानी 25 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुजरात पहुंचेंगे. इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी. 


इसे भी पढ़ेंः-


RSS प्रमुख मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' कहने वाले मुस्लिम धर्मगुरु के बारे में जानिए सब कुछ


NIA की छापेमारी और PFI नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद बुलाने पर केरल HC ने लिया संज्ञान, राज्य सरकार को दिया ये निर्देश