Asaduddin Owaisi Ahmedabad Road Show: गुजरात विधानसभा चुनाव की राजनीतिक जंग अब दिलचस्प होती जा रही है. आए दिन गुजरात में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है. एक तरफ नेताओं की बयानबाजी है तो दूसरी तरफ नेताओं को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. गुजरात की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम (AIMIM) को अहमदाबाद में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) रोड शो कर रहे थे और उस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए.


मिली जानकारी के मुताबिक, रोड शो को शाहपुर मिल कंपाउंड के पास काले झंडे दिखाए गए. रोड शो में ओवैसी के साथ जमालपुर से AIMIM उम्मीदवार साबिर काबलीवाला और उनके सैकड़ों समर्थक भी थे. स्थानीय लोगों ने रोड शो में 'ओवैसी गो बैक' के नारे भी लगाए. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में भी नारेबाजी की. 


सूरत ईस्ट में भी हुआ था ऐसा ही विरोध


इससे पहले भी गुजरात के कई मुस्लिम इलाकों में ओवैसी को ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ा है. दो हफ्ते पहले ही सूरत ईस्ट में मुस्लिम युवकों ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सार्वजनिक सभा में काले झंडे दिखाए थे. इस दौरान युवकों ने 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगाए. उल्लेखनीय है कि सूरत ईस्ट में गोपीपुरा क्षेत्र भी है, जहां महत्वपूर्ण मुस्लिम आबादी रहती है.


चुनावी रैली में रोने लगे ओवैसी


बता दें कि शुक्रवार को एक चुनावी रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी फफककर रोने लगे. वह जमालपुर में अपने कैंडिडेट साबिर के लिए भाषण देने के लिए आए थे. ओवैसी ने कहा कि अल्लाह तुम साबिर को MLA बना दे, जिससे हम अपने जिंदगी में दोबारा किसी बिलकिस बानों को न देखें. ओवैसी ने रोते-रोते कहा कि अल्लाह तेरे खजाने में कोई कमी नहीं आएगी… मैं तुम्हारे सामने भीख मांग रहा हूं.


'राहुल गांधी मेरे सामने पांच मिनट नहीं टिक पाएंगे'


जमालपुर में रैली के दौरान ओवैसी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तुम्हारा वो विधायक नाकारा है, जो पांच साल से इस विधानसभा की जनता को धोखा दे रहा है. ओवैसी ने कहा कि अगर राहुल गांधी को बहस के लिए बुलाएंगे तो वो पांच मिनट भी मेरे सामने टिक नहीं पाएंगे. ओवैसी ने आगे कहा, "हमारी सच्चाई के सामने कांग्रेस का झूठ चकनाचूर हो जाएगा, हमारी जुबान के सामने कांग्रेस के लोग गूंगे बन जाएंगे."


ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Elections: गुजरात में आज थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, BJP-AAP-कांग्रेस खेलेंगी आखिरी दांव