अहमदाबाद: गुजरात चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी के मेगा प्रचार का प्लान बनाया है. पीएम मोदी के प्रचार की थीम होगी- 'पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी'. बीजेपी के प्रचार की थीम से ही साफ है कि पार्टी  गुजरात में मोदी बनाम राहुल के इर्द गिर्द चुनावी रणनीति बनाने जा रही है.


खबर के मुताबिक पीएम 25 नवंबर से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकते हैं और वे दर्जन से ज्यादा रैलियां और रोड शो करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम का कार्यक्रम ऐसा होगा कि गुजरात के हर जिले तक उनकी बात पहुंच जाए.

पीएम के कार्य़क्रम के बीच में ही 28 नवंबर को बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है. खबर के मुताबिक बीजेपी के घोषणा पत्र में रोजगार, कृषि कल्याण, गरीबों के मकान जैसे मुद्दों पर जोर रहेगा.


पूरा जोर लगाने वाली है बीजेपी


गुजरात विधानसभा चुनाव में अभी नामांकन भरने का दौर जारी है. चुनावी गहमागहमी भी अपने चरम पर है. सत्ताधारी बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी तैयारी में है. इसके ही मद्देनज़र बीजेपी पीएम मोदी के मेगा प्रचार का प्लान तैयार कर रही है. मोदी दो दर्जन से ज्यादा रैलियां और कार्यक्रम करेंगे, जिनमें रोड शो भी शामिल है.

बीजेपी गुजरात चुनाव को ‘पीएम मोदी बनाम राहुल गांधी’ बनाने में जुटी है. पीएम मोदी कुछ बहुत छोटे जिलों को छोड़कर लगभग हर जिले में रैली करेंगे. आपको बता दें कि पहली चरण में कच्छ, राजकोट, सुरेंद्रनगर, जामनगर, जूनागढ़, सोमनाथ, भावनगर, सूरत, वलसाड़, भरूच, अमरेली में चुनाव होने हैं.

यहां पहले चरण से पहले मोदी की रैली और रोड शो होने हैं. कार्यकर्ताओं और समर्थकों को व्यक्तिगत तौर पर जानने के चलते पीएम का अधिकाधिक कार्यक्रम तय किया जा रहा है.


गुजरात चुनाव में आज-


- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा राहुल गांधी की बदलती छवि से पीएम घबराए हुए हैं और इसीलिए बीजेपी बोफोर्स जैसे पुराने मुद्दे उठाकर गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

- गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज आ सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर मंथन होगा.

- हार्दिक की टीम और कांग्रेस नेताओं के बीच दिल्ली में अहमद पटेल के घर बैठक होगी. अगर बात बन गई तो कांग्रेस की फाइनल लिस्ट आज जारी हो सकती है.

- गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. राजकोट वेस्ट से सीएम विजय रुपाणी, मेहसाणा से नितिन पटेल, भावनगर से जीतू भाई बघानी मैदान में हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आए पांच नेताओं को भी टिकट दिया गया है. 50 सिटिंग विधायकों को भी टिकट दिया गया है.

- बीजेपी ने पुराने लोगों पर ही भरोसा दिखाया है. लिस्ट में 15 पाटीदार उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. तीन पुराने उम्मीदवारों का टिकट काटा भी गया है. जीपीपी से बीजेपी में आए नलिनभाई को भी टिकट नहीं दिया गया है.