Rivaba Jadeja On Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा भी मैदान में हैं. बीजेपी (BJP) ने रिवाबा को जामनगर सीट से टिकट दिया है. रिवाबा को अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत में पति की तरफ से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने शनिवार (19 नवंबर) को कहा कि उनके पति उनके जीवन में बूस्टर डोज की तरह हैं, जिन्होंने राजनीतिक जीवन में हमेशा उनका समर्थन किया है.


रिवाबा जडेजा ने एएनआई से कहा कि मेरे लिए मेरे पति एक बूस्टर डोज की तरह हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. मुझसे ज्यादा उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. शादी का भी अपने आप में मतलब है कि पति और पत्नी दोनों को एक दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए और एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कहा जाता है कि हर पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है. इसी तरह ये भी है कि हर महिला की सफलता के पीछे उसके पति और भाई का हाथ होता है. 


रिवाबा ने पति की तारीफ की


उन्होंने कहा कि जब मैं नामांकन दाखिल करने गई तो मेरे लिए यह बहुत ही भावुक क्षण था और मेरे पति मेरे साथ थे. मैं कई अन्य कपल्स को प्रेरित करना चाहती हूं कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं और उनके पति उन्हें मजबूत समर्थन दे सकते हैं. रिवाबा ने अपने चुनाव अभियान का एक यादगार किस्सा भी सुनाया जब रवींद्र जडेजा ने उनके लिए आरामदायक जूते भेजे थे. 


जब रिवाबा के लिए चुनाव प्रचार में भिजवाए जूते


रिवाबा ने बताया कि इससे पहले, मैं लेस वाले अपने जूते पहनकर चुनाव प्रचार कर रही थी. इसलिए मैंने अपने पति से कहा कि मुझे आरामदायक जूते चाहिए, और उन्होंने नए जूते सीधे वहीं भेज दिए जहां मैं प्रचार कर रही थी. ये कई उदाहरणों में से एक है कि कैसे वह मेरी हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रखते हैं. इससे पहले सोमवार को क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने कहा था कि उनकी पत्नी लोगों के लिए काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रास्ते पर चलना चाहती हैं और विधानसभा चुनाव में उनकी पहली बार उम्मीदवारी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने वीडियो पोस्ट करके रिवाबा को वोट देने की अपील भी की थी.


जानिए रिवाबा जडेजा के बारे में


रिवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्होंने यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी भी की थी. एयरफोर्स के लिए उनका चयन भी हो गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह ज्वाइन नहीं कर पाईं. रिवाबा (Rivaba Jadeja) सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ी रही हैं और सक्रिय रूप से बीजेपी (BJP) के लिए भी काम कर रही हैं. बता दें कि, गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में होने हैं. 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है और राज्य को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 


ये भी पढ़ें- 


गुजरात चुनाव में श्रद्धा मर्डर केस की एंट्री, असम CM हिमंता बिस्वा बोले- 'हर शहर में पैदा होगा आफताब'