Gujarat Election Date 2022: गुजरात में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते के आखिरी तक गुजरात चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है. गुजरात विधानसभा के चुनाव 2 चरणों में हो सकते हैं.
सूत्रों ने बताया कि नवंबर के आखिरी हफ्ते और दिसंबर के पहले हफ्ते में चुनावी तारीखों का एलान हो सकता है. वहीं मतगणना हिमाचल और गुजरात की एक साथ 8 दिसंबर को ही होगी.
14 वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है. इससे पहले 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव दिसंबर 2017 में हुए थे. बीजेपी ने चुनाव में जीत हासिल कर अपनी सत्ता बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की थी और राज्य में विजय रूपानी के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.
सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गुजरात के चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य का कई दौरा भी किया और वहां हालात और तैयारियों की रिपोर्ट ली. वहीं, दूसरी तरफ, गुजरात में सभी सियासी दलों ने पहले से ही वोटरों को रिझाना शुरू कर दिया है.
2022 का आखिरी चुनाव
गुजरात का विधानसभा चुनाव साल 2022 का आखिरी चुनाव है और इसे 2024 का क्वार्टर फाइनल भी कहा जा रहा है. बता दें कि 2017 के चुनाव में बीजेपी को 49 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 41.4 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. लेकिन इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है, जिससे राज्य में मुकाबता त्रिकोणीय हो गया है. दावा है कि आम आदमी पार्टी अपने कैंपेन के जरिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है.
राज्य में वोटरों की कुल संख्या
वहीं, गुजरात में महिला वोटर्स को लुभाने के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी कोशिश करती दिख रही हैं. इसके पीछे एक वजह है कि 2022 विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या 4,90,89,765 है. जिसमें से 2,53,36,610 पुरुष और 2,37,51,738 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा गुजरात में थर्ड जेंडर के 1,417 मतदाता हैं. राज्य में महिला वोटर्स लगभग पुरुषों की संख्या के बराबर हैं. ऐसे में महिलाएं जीत के लिए एक अहम फैक्टर हैं, जिसकी वजह से सभी पार्टियां महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Down: 2 घंटे बाद व्हाट्सएप की सर्विस बहाल, सर्वर ठप होने से दुनियाभर में यूजर्स होते रहे परेशान