Gujarat Election Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनावों के दोनों चरण सोमवार (5 दिसंबर) को पूरे हो गए. आखिरी चरण की वोटिंग होते ही सोमवार की शाम को अलग-अलग एग्जिट पोल जारी हुए. गुजरात के लिए सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड़ बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी भले ही गुजरात में सरकार न बनाने की स्थिती में ना हो लेकिन 'आप' ने कांग्रेस का खेल जरूर बिगाड़ा है. साथ ही पार्टी ने बीजेपी के पारंपरिक वोटों में भी सेंधमारी की है.  


'आप' का खुल सकता है खाता
गुजरात के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के में बीजेपी की प्रचंड़ बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया गया है. पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से 140, कांग्रेस को 31 से 43 और आम आदमी पार्टी को 3 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 129 से 151, कांग्रेस को 16 से 30 कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 9 से 21 सीटें मिलने का अनुमान है.


पाटीदार वोट में बड़ी सेंधमारी
आम आदमी पार्टी ने राज्य के पाटीदार वोट में बड़ी सेंधमारी की है. 2017 के विधानसभा चुनावों में जहां 35 फीसदी पाटीदारों ने कांग्रेस का साथ दिया था, वही मजह 12 फीसदी पाटीदारों ने 2022 के चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया है. इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव में 25 फीसदी पाटीदारों ने कांग्रेस को पसंद किया था. 


कैसे की सेंधमारी...
गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में शून्य फीसदी पाटीदारों ने आम आदमी पार्टी को वोट किया था, यह 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहा, जब पाटीदोरों ने 'आप' को सिरे से नकार दिया. लेकिन गुजरात के 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पाटीदारों का अभूतपूर्व समर्थन मिला है. 23 फीसदी पाटीदारों ने इस बार 'आप' पार्टी को वोट दिया है. इसी तरह से दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने वाली आप पार्टी ने सभी समुदायों के वोटरों में सेंधमारी की है. 


गुजरात में पाटीदार पिछले 27 साल में बीजेपी का पारंपरिक वोटर रहा है, जिसने 2017 के विधानसभा, 2019 के लोकसभा और इस बार के चुनाव में बीजेपी को दिल खोल कर वोट दिया है. इस बार के चुनाव में 63 फीसदी पाटीदारों ने बीजेपी को वोट किया.   


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: एग्जिट पोल में कांग्रेस की हालत खराब, गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी को दे डाली ये नसीहत