गुजरात: 2000 से कम वोटों से बीजेपी ने 8 सीटें तो कांग्रेस ने 7 सीटें जीती
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश में बहुमत के आंकडे को पा लिया है.
![गुजरात: 2000 से कम वोटों से बीजेपी ने 8 सीटें तो कांग्रेस ने 7 सीटें जीती Gujarat election result- With Less Than 2,000 Votes, BJP Won 8 Seats, Congress 7 गुजरात: 2000 से कम वोटों से बीजेपी ने 8 सीटें तो कांग्रेस ने 7 सीटें जीती](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/20172835/rahul-modi1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश में बहुमत के आंकडे को पा लिया है. इस चुनाव में 15 उम्मीदवार बेहद कांटे की टक्कर में जीते. 2000 से कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवारों में 8 बीजेपी के रहे और 7 कांग्रेस के. इनमें से तीन सीट तो ऐसी थीं जहां फासला 500 वोटों से भी कम का था. इनमें से 2 सीटें बीजेपी ने जीतीं और एक पर कांग्रेस ने कब्जा किया.
गोधरा सीट पर बीजेपी 258 वोटों से ही जीत पाई. 2002 में जो दंगा हुआ था वो गोधरा से ही शुरु हुआ था और इसी कारण उसे गोधरा कांड कहा जाता है. ट्रेन में 60 लोगों को जिंदा जला दिया गया था जिसके बाद हुए दंगों की भेंट करीब 2000 बेकसूर लोग चढ़ गए.
1995 से बीजेपी सत्ता पर काबिज है और 182 सीटों वाली विधानसभा में ये पहला मौका होगा जब बीजेपी ट्रिपल फिगर नहीं पा सकी. 22 सालों में ये भी पहला मौका है जब कांग्रेस ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
- बोताड सीट से बीजेपी के सौरभ पटेल ने कांग्रेस के डीएम पटेल को 906 वोटों से हराया. - छोटा उदयपुर सीट से कांग्रेस के मोहन सिंह छोटूभाई ने बीजेपी के जाशुभाई को 1093 वोटों से हराया. - दांग सीट से कांग्रेस के मंगलभाई गावित ने बीजेपी के विजयभाई पटेल को 768 वोटों से हराया. - देवदार सीट से कांग्रेस के शिवभाई भूरिया ने बीजेपी के केशाजी चौहान को 972 वोटों से हराया. - धोलका सीट से बीजेपी के भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अश्विनभाई राठौड़ को 327 वोटों से हराया - गरियाधार सीट से बीजेपी के नकरानी केशुभाई ने कांग्रेस के परेशभाई को 1876 वोटों से हराया. - गोधरा सीट से बीजेपी के सीके रौलजी ने कांग्रेस के राजेंद्र सिंह परमार को 258 वोटों से हराया. - हम्मतनगर सीट से बीजेपी के राजूभाई ने कांग्रेस के कमलेश कुमार को 1712 वोटों से हराया. - कपरादा सीट से कांग्रेस के जीतूभाई चौधरी ने बीजेपी के मधुभाई राउत को 170 वोटों से हरा दिया. - मनसा सीट से कांग्रेस के सुरेश कुमार पटेल ने बीजेपी के अमित भाई चौधरी को 524 वोटों से हरा दिया. - मोदासा सीट से कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह ने बीजेपी के भीखूसिंह जी परमार को 1640 वोटों से हरा दिया. - पोरबंदर सीट से बीजेपी के बाबूभाई बोखारिया ने कांग्रेस के अर्जुनभाई को 1855 वोटों से हरा दिया. - उमरेठ सीट से बीजेपी के गोविंदभाई परमार ने कांग्रेस की कपिलाबेन को 1883 वोटों से हरा दिया. - बीजापुर से बीजेपी के रमनभाई पटेल ने कांग्रेस के नाथाभाई पटेल को 1164 वोटों से हरा दिया. - वाकानेर से कांग्रेस के मुहम्मद जाविद पीरजादा ने बीजेपी के जीतू सोमानी को 1361 वोटों से हरा दिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)