Gujarat Election Results 2022: 'इस बार किला भेदा है, अगली बार जीतेंगे', गुजरात चुनाव रिजल्ट पर बोले अरविंद केजरीवाल
Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं. इस चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाने वाली आम आदमी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
![Gujarat Election Results 2022: 'इस बार किला भेदा है, अगली बार जीतेंगे', गुजरात चुनाव रिजल्ट पर बोले अरविंद केजरीवाल Gujarat Election Results 2022 aap chief arvind kejriwal said is baar kila bheda hai agli baar jeetenge ann Gujarat Election Results 2022: 'इस बार किला भेदा है, अगली बार जीतेंगे', गुजरात चुनाव रिजल्ट पर बोले अरविंद केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/dec46102708a04ad673ede05a374a3f21670503936520528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election Results 2022: गुजरात चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल ने कहा, गुजरात BJP का गढ़ माना जाता है, लेकिन हम इस क़िले को भेदने में सफल रहे हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी को क़रीब 13% वोट मिला है, अब तक 39 लाख वोट मिल चुके हैं और अभी गिनती जारी है. हम पर जो लोगों ने विश्वास जताया, उसके लिए हम आभारी हैं. इस बार हम क़िला भेदने में सफल हो गए हैं, अगली बार क़िला जीतेंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो संदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. आपकी आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.
आम आदमी पार्टी अब जवान हो गई है
आप के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि, यह छोटी पार्टी अब जवान पार्टी हो गई है, जिसकी स्थापना के सिर्फ़ 10 साल हुए हैं, उसकी दो राज्यों में सरकार है और अब यह राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. यह बहुत बड़ी और आश्चर्यजनक बात है. लोग जब यह सुनते हैं तो दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. मैं इसके लिए ख़ास तौर पर गुजरात के लोगों का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जितनी बार मैं गुजरात गया, गुजरात के लोगों का जो प्यार मिला, उसके लिए मैं आजीवन आपका आभारी रहूंगा, गुजरात से बहुत कुछ सीखने को मिला.
आम आदमी पार्टी बन गई है राष्ट्रीय पार्टी
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. गुजरात से आम आदमी पार्टी को जितने वोट मिले हैं, उससे क़ानूनन आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. यह बहुत बड़ी बात है. देश में चंद पार्टियां ही हैं, जिनके पास राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है, उनमें अब आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई है.
उन्होंने कहा कि, गुजरात चुनाव में हमने अपना कैम्पेन पॉजीटिव रखा, गाली गलौज नहीं की, भद्दी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, किसी के ख़िलाफ़ नहीं बोले. हमने बताया कि दिल्ली और पंजाब में यह काम किया है और अगर गुजरात में मौक़ा मिला, तो ये काम करेंगे. यही हमें दूसरी पार्टियों से अलग करता है. अब तक के 75 साल में जाति धर्म गाली गलौज मारपीट की राजनीति होती रही है. पहली बार एक पार्टी आई है, जो देश की जनता के मुद्दों की बात करती है, देश को नंबर वन बनाने की बात करती है, देश को आगे बढ़ाने स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क की बात करती है.
कार्यकर्ताओं से केजरीवाल ने कहा-अभी थोड़ा आराम कर लो
केजरीवाल ने कहा, हमें पॉज़िटिव राजनीति ही करनी है. हम शरीफ़ ईमानदार और देशभक्त लोग हैं. हमें आगे भी यही पहचान बनाकर रखनी है. गुजरात के उन सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और उनका धन्यवाद जिन्होंने दिन रात मेहनत की. अब आप थोड़े दिन आराम कर लो फिर से काम पर लगना है. चुनाव आते जाते रहेंगे. हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं, उस सेवा बंद नहीं हो करना है. कहीं कोई दुखी हो, उसकी हमेशा सेवा करनी है, भले किसी पार्टी का हो, वोट मिले या न मिले, सेवा करनी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)