Gujarat Results 2022 Winners List Highlights: गुजरात में BJP की ऐतिहासिक जीत- 156 सीटों पर कब्जा, जानें पल-पल का अपडेट
Gujarat Results 2022 Complete Winners List: गुजरात विधानसभा चुनाव होने के बाद नतीजों का इंतजार कर रही जनता को सबसे तेज नतीजे abp न्यूज पर देखने को मिल रहे हैं. देखिए जीते हुए उम्मीदवारों की लिस्ट.
Gujarat Results 2022 Winner: गुजरात की आदिवासी बहुल पावी जेतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयंतभाई राठवा ने आम आदमी पार्टी की राधिका राठवा को हराया. कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.
Gujarat Results 2022: गुजरात के राज्य मंत्री हर्ष सांघवी सूरत की माजुरा सीट से 1,16,675 वोटों से जीते.
Jignesh Mevani Won: गुजरात में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने शुरुआती हार पर पाया काबू , कांग्रेस के तरफ से वडगाम विधानसभा सीट पर हासिल की जीत.
Gujarat Election Results 2022: गुजरात में वाघोडिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और बीजेपी के बागी धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने बीजेपी के उम्मीदवार अश्विन पटेल को 14,006 मतों के अंतर से हराया.
Gujarat Election Winner 2022: गुजरात में उम्मीदवार बदलने से हुआ फायदा. भरूच विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
Gujarat Winner List: बीजेपी ने गुजरात में पहली बार झगड़िया विधानसभा सीट जीती. बीजेपी पार्टी प्रत्याशी रितेश वसावा ने दिग्गज आदिवासी नेता और सात बार के विधायक छोटूभाई वसावा को 23,500 मतों से हराया.
Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे इसुदान गढ़वी को खंभालिया सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के हाथों 18 हजार से अधिक मतों से मिली हार.
Gujarat Result 2022: बीजेपी उम्मीदवार योगेश पटेल ने कांग्रेस से गुजरात की आणंद विधानसभा सीट जीती. उन्होंने 41 हजार 623 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
Gujarat Election Results 2022 Winners: गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वागनी भावनगर वेस्ट से 41 हजार 922 वोटों से जीते.
Gujarat Winner Result 2022: गुजरात में पाटीदार नेता और बीजेपी प्रत्याशी हार्दिक पटेल वीरमगाम सीट से 51,707 मतों से जीते.
Gujarat Election 2022: गुजरात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने विसनगर से 34,405 वोटों से जीत हासिल की हैं.
गुजरात चुनाव में आप से वोट बंटने के बावजूद कांग्रेस ने दानिलिमदा विधानसभा सीट जीती.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की
गुजरात में लगातार 7वीं बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है, पार्टी अभी तक 13 सीटों पर जीत चुकी है औक 143 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके मुकाबले में कांग्रेस 2 सीटों पर जीती है और 16 सीटों पर आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं और 1 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने राज्य में बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा कि, गुजरात में लगातार 7वीं बार और 32 साल तक बीजेपी पर जनता ने भरोसा जताया है, यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा, बीजेपी राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीत रही है, यह इससे पहले कभी नहीं हुआ.
चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की दो सीटों पर जीत घोषित की. एसके अलावा बीजेपी 151 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात में 10 और 11 दिसंबर को भूपेंद्र भाई पटेल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 151 सीटों पर आगे चल रही है. यह आंकड़े चुनाव आयाग के हैं. वहीं, कांग्रेस की शर्मनाक हार होती हुई दिखाई दे रही है, पार्टी 18 सीटों पर आगे है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है और 13 फीसदी वोट षेयर के साथ 7 सीटों पर आगे है.
खबर है कि शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचेगे. गुरजात में बीजेपी अबतक 149 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस 20 और आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है.
मोरबी की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. आदिवासी बाहुल्य जिले तापी में भी दोनों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बनासकांठा की 9 सीटों में से 7 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. वडोदरा में 10 में से 9 सीटों पर बीजेपी, छोटा उदेपुर में तीनों सीटों पर बीजेपी. वहीं, गांधीनगर में पांचों पर सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. इसके अलावा बाकी सभी जिलों में बीजेपी लगभग क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है.
गुजरात की आर्थिक जारधानी अहमदाबाद की कुल 21 सीटों में से बीजेपी को 19 सीटों पर लगातार बढ़त मिली हुई है और कांग्रेस मात्र 2 सीटों पर आगे चल रही है. तापी में एक पर बीजेपी और एक सीट पर आम आदमी पार्टी आगे, सूरत में 16 सीटों में से 14 पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर 'आप' आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के ताजा आंकडे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 112 सीटों पर आगे. वहीं कांग्रेस को भारी नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस मात्र 21 सीटों पर आगे है और आम आदमी पार्टी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
गुजरात को लेकर चुनाव आयोग के ताजा आंकडे़ के अनुसार बीजेपी बहुत आगे निकली. बीजेपी 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैस वहीं कांग्रेस 10 और आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे है. लेकिन आम आदमी पार्टी ने गुजरात के वोटरों में बड़ी सेंधमारी की है. अबतक पार्टी को 13.4 फीसदी वोट मिल चुके हैं
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में 8 सीटों पर बीजेपी, 3 पर कांग्रेस और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. जबकि रुझानों में बीजेपी 130, कांग्रेस 43, आम आदमी पार्टी 5 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
थराद, से बीजेपी आगे. वहीं विगमगाम से हार्दिक पटेल एक बार फिर से पीछे चल रहे हैं.
गुजरात में बीजेपी रिकॉर्ड की ओर बढ़ती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 127 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी महज 3 सीटों पर आगे है.
जाम नगर नॉर्थ से रिवाबा जडेजा आगे चल रही हैं, घाटलोडिया से भी बीजेपी आगे. वहीं गांधीनगर से बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत से आगे निकल गई है. बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 30 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. आप 3 सीटों पर आगे है.
वीरमगाम से युवा बीजेपी नेता हार्दिक पटेल पीछे चल रहे हैं. जबकि राज्य में बीजेपी को 110 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं, कांग्रेस 24 सीटों पर आगे चल रही है.
गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आप 3 सीटों पर काफी पीछे
गुजरात के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की हाफ सेंचुरी हो गई है. बीजेपी को 55 सीटों पर बढ़त मिल रही है, वहीं काग्रेस 16 सीटों और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है. मध्य गुजरात में बीजेपी आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में गुजरात में बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल लही है, वहीं 4 पर कांग्रेस और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी को बढ़त. आप को गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं.
गुजरात में 2 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिली है, वहीं बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है
गुजरात में बीजेपी पहले रुझान में 5 सीटों पर आगे चल रही है
गुजरात की 182 सदस्ययी विधानसभा के लिए चुनाव 1 और 5 दिसंबर को हुए थे, जिसकी कुछ ही देर में मतदान पेटी खुलने वाली है. मतदान पेटी खुलते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
गुजरात की 182 विधानसभा चुनाव के लिए गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. गुजरात के चुनावी रिजल्ट के अलावा सभी की नजरें राज्य की वीआईपी सीटों पर रहेंगी. जिसमें रिवाबा जडेजा, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी, अल्पेश ठाकोर आदि शामिल हैं.
बैकग्राउंड
Gujarat Results 2022 Full Winners List: गुजरात विधानसभा चुनाव के समापन के बाद सभी को इसके नतीजों का इंतजार था, जो खत्म हो गया है. राज्य की 182 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम कुछ देर में आएंगे. यहां पर हम आपको चुनाव में जीते हुए उम्मीदवारों की सूची दिखाने जा रहे हैं. जिससे कि पता चल सकेगा कि कौन से उम्मीदवार ने किस जगह से जीत हासिल की है.
गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर वोटों की गिनती की जा रही है. अगर चुनावों की अगर बात करें तो यहां के 33 जिलों में दो चरणों में मतदान किया गया था, जिसमें से पहला चरण 1 दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान किया गया था. पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान किया गया था, जिसमें अलग-अलग पार्टियों के 788 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ.
तो वहीं दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 93 विधानसभा सीटों पर हुआ था, जिसमें विभिन्न पार्टियों के 833 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 59.11 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 2.51 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव का हाल
गुजरात विधानसभा के लिए साल 2017 में हुए चुनाव के नतीजों की अगर बात करें तो बीजेपी ने 99 सीटें, कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 92 सीटों की दरकार होती है. एक और बात चुनाव से पहले सदन में बीजेपी विधायकों की संख्या 110 और कांग्रेस के विधायकों की संख्या 60 थी. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के जीते हुए विधायक साल दर साल पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होते रहे.
साल 2022 के चुनाव के नतीजे इसलिए भी खास हैं क्योंकि इस बार दिल्ली नगर निगम में प्रचंड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरी थी. हालांकि, गुजरात में आम आदमी पार्टी का वो जादू नहीं देखने को मिला जो दिल्ली में है. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी जितनी मजबूती के साथ उभरी है उससे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के हौसलों को पंख जरूर दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Gujarat Results 2022 Live Streaming: ABP लाइव से जुड़कर यहां देखें गुजरात चुनाव के सबसे सटीक नतीजे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -