Congress Alligation on EC: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार रुझान जारी कर रहा है. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी गुजरात में अपना परचम लहरा रही है. रूझानों में बीजेपी बहुमत में दिख रही है. बीजेपी 182 सीटों में से 149 पर बहुमत बनाए हुए है तो वहीं कांग्रेस लगातार पीछे चल रही है. कांग्रेस को 19 सीटें मिलती दिख रही हैं. इससे कांग्रेस के भीतर से आक्रोश निकलकर सामने आ रहा है. लगातार गिरते हुए आंकड़े को लेकर कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. 


ट्रेंड हमारे खिलाफ- जगदीश ठाकोर


गुजरात की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने पहली बार यह माना है कि ट्रेंड उनके खिलाफ चल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने ABP News से कहा, "ट्रेंड हमारे खिलाफ है.'' उन्होंने यह भी कहा कि जनता का जो भी फैसला होगा, स्वीकार करेंगे. दूसरी ओर हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस में लगातार कांटे की टक्कर चल रही है. हिमाचल की कांगड़ा की 6 विधानसभा सीटों और मंडी की 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, पार्टी कुल 29 सीटों पर आगे है. बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. 


गुजरात के जिलों का हाल


गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद की कुल 21 सीटों में से 19 पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है और कांग्रेस मात्र 2 सीटों पर आगे चल रही है. तापी में एक सीट पर बीजेपी और एक पर आम आदमी पार्टी आगे है. सूरत में 16 सीटों में से 14 पर बीजेपी, एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर 'आप' आगे चल रही है. 


यह भी पढ़े: Gujarat Election Results Winners Live: गुजरात में BJP 121 सीटों पर आगे, कुछ देर में सभी विनिंग कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट यहां देखें