Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा, ''हर कैंडिडेट के मन में डर रहता है, जब तक जनता का फैसला नहीं आ जाता लेकिन मुझे भरोसा है भारतीय जनता के पार्टी के कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने बहुत मेहनत की, उस संगठन पर और उस संगठन के जो मुखिया हैं नरेंद्र भाई मोदी और अमित भाई शाह पर, जिनके नेतृत्व में ये इलेक्शन लड़ा गया है. उन पर मुझे बहुत भरोसा है. यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को लगातार आशीर्वाद दिया है. अबकी बार भी बहुत बड़ा आशीर्वाद दे रही है.''
पिछले चुनाव से बदल चुके हैं समीकरण
अल्पेश ठाकोर इस बार बीजेपी के टिकट से गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट से मैदान में हैं. पिछला चुनाव उन्होंने कांग्रेस पार्टी से लड़ा था और जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. अल्पेश ठाकोर ओबीसी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. पिछले चुनाव में अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी काफी चर्चा में रहे थे. इस तिकड़ी ने बीजेपी को 99 सीटों पर रोक दिया था. हालांकि, इस बार समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं. अल्पेश ठाकोर के अलावा, हार्दिक पटेल भी बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे .
गुजरात में AAP के प्रदर्शन पर टिकीं निगाहें
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जबरदस्त चुनावी अभियान चलाया था. उन्होंने खूब पसीना बहाया था.
ये भी पढ़ें-Gujarat Elections 2022: गुजरात की तिकड़ी हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश... कैसे हुईं इनकी राहें जुदा?