Gujarat Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के रुझान आने लग गए हैं. पोस्टल बैलेट के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वहीं कांग्रेस सिमटती हुई नजर आ रही है. बीजेपी रुझानों में 155 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर लीड कर रही है. इसी के साथ आम आदमी पार्टी भी 07 सीटों पर लीड कर रही है. 4 सीटों पर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट लीड कर रहे हैं.


दूसरी ओर, अगर हम हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है. हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर बीजेपी 31 पर लीड बनाए हुए है. कांग्रेस भी 33 सीटों पर लीड कर रही है. आप एक भी सीट पर लीड नहीं कर रही है. 4 सीटों पर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट लीड कर रहे हैं.


गुजरात में 27 सालों से बीजेपी की सरकार


राज्य में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सरकार है. गुजरात में बीजेपी का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 में था, जब उसने 182 सदस्यीय विधानसभा में 127 सीट पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में मुकाबला परंपरागत रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा है, लेकिन इस बार आप के चुनावी अखाड़े में उतरने के साथ यह त्रिकोणीय हो गया. हालांकि, एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने की बात कही गई है. 


क्या हिमाचल में बदलेगा रिवाज?


हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से किसी दल ने लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. अगर भारतीय जनता पार्टी इस पहाड़ी राज्य में सत्ता में बनी रहती है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा. हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है. एबीपी न्यूज़ सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल (Himachal Pradesh Election) में बीजेपी को 33-41 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें- Gujarat Results 2022 Live Streaming: ABP लाइव से जुड़कर यहां देखें गुजरात चुनाव के सबसे सटीक नतीजे