Gujarat Polls 2022: गुजरात चुनाव में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान भी पूरा हो गया. चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर 64.39 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि पिछली बार 2017 विधानसभा चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानि कि इस बार पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी कम वोटिंग हुई.
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग बनासकांठा जिले में हुई. वहीं सबसे कम वोटिंग दाहोद जिले में हुई.
14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग परसेंटेज
जिलों के नाम मतदान प्रतिशत
अहमदाबाद 58.32%
बनासकांठा 71.40%
पाटन 65.34%
मेहसाणा 66.40%
साबरकांठा 70.95%
अरावली 67.55%
गांधीनगर 65.66%
आणंद 67.80%
खेड़ा 67.96%
महिसागर 60.98%
पंच महल 67.86%
दाहोद 58.41%
वडोदरा 63.81%
पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर कितना मतदान
गुजरात के पहले चरण में एक दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. जहां 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीट के लिए मतदान पूरा हो गया है और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
गुजरात में BJP की लगातार सातवीं जीत?
गुजरात के आखिरी चरण की खत्म होते ही सोमवार शाम से अलग-अलग एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए. प्रायः सभी एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता पर फिर से वापसी करती दिख रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो इसने गुजरात में बीजेपी के लिए 128 से 140 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. कांग्रेस को 31-43 सीटें तो आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें दी हैं.
ये भी पढ़ें-