नई दिल्ली: साल 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनावों में लोगों की सबसे ज्यादा नजर पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पर होगी. साल 2014 में गुजरात के लोगों पर पीएम मोदी का जादू सर चढ़कर बोला था. राज्य में बीजेपी ने क्लीनस्वीप किया था और सभी 26 सीटें जीती थी.


लेकिन दो साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपना प्रदर्शन बरकरार नहीं रख पाई थी. 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पार्टी 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. ABP न्यूज़ और C-वोटर ने गुजरात का मूड जानने की कोशिश की है, सर्वे में स्थिति पीएम मोदी के लिए राहत भरी है.


गुजरात में कौन जीतेगा?
कुल सीट-26
एनडीए- 24
यूपीए-2


2017 में विधानसभा चुनावों के दौरान हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाड़ी और अल्पेश ठाकोर की तिकड़ी ने बीजेपी का खूब खेल बिगाड़ा था. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 2019 में इस तिकड़ी का गुजरात में क्या असर होगा. ये सर्वे नवंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर दिसंबर के तीसरे हफ्ते के बीच किया गया है. देश भर में किए गए इस सर्वे में 57 हजार 701 लोगों से बात की गई.


यहां देखें वीडियो