जब आनंद शर्मा ने से एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया कि बीजेपी दावा कर रही है कि उनकी पार्टी 140 से 150 सीट जीत सकती है तो कांग्रेस नेता ने इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी पर तंज कस दिया. आनंद शर्मा ने कहा, "पीएम मोदी जिस तरह से गणित बताते हैं, कहीं वो ये न कह दें कि बीजेपी 182 में से 183 सीटें जीत जाएगी. वो गलती में ऐसा न कह दें इसलिए उन्हें बता दें कि 182 सीटे ही हैं."
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुजरात के दौरे पर थे उन्होंने वहां चार रैलियां की. इस रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे और बीजेपी की जीत का पूरा भरोसा जताया.
भुज की रैली के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की ये हिम्मत की गुजरात में आकर उनपर हमला करे.
उन्होंने कहा था, गुजरात ने मुझे बच्चे की तरह पाला है. मेरे लिए गुजरात आत्मा है और भारत परमात्मा है. गुजरात के बेटे पर हमला करने के लिए जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी.
गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग है. वहीं दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 18 दिसंबर को ABP न्यूज पर देखिए सबसे तेज नतीजे.