EVM से छेड़छाड़ का आरोप, हार्दिक का दावा- 140 इंजिनियर हैकिंग की तैयारी में
गुजरात चुनाव के नतीजों से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर EVM हैक होने का आरोप लगाया है. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा है कि,'अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजिनियर के हाथों से पांच हजार EVM मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी है.'
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के नतीजों से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर EVM हैक होने का आरोप लगाया है. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा है कि,'अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों से पांच हजार EVM मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी है.'
हार्दिक ने एक और ट्वीट के जरिए EVM पर सवाल उठाते हुए कहा है कि,' मेरी बातों पर सिर्फ़ हँसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा, भगवान के द्वारा बनाए गए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हेक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं !!!अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा १४० सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से ५००० EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
मेरी बातों पर सिर्फ़ हँसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा भगवान के द्वारा बनाए गई हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हेक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं !!! — Hardik Patel (@HardikPatel_) December 17, 2017
आपको बता दें कि कल भी हार्दिक पटेल ने EVM में गड़बड़ी करने को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हार्दिक ने ट्वीट कर दावा किया था कि गुजरात में नतीजों से पहले बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करेगी. ऐसा करके ही वो जीत पाएगी. अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की गई तो बीजेपी 82 सीट पर ही सिमट जाएगी.
कल के ट्वीट में हार्दिक पटेल ने दावा किया था कि ''शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा, EVM में गड़बडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है. ''
शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गरबडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया था कि '' गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन. EVM में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी ताकि कोई प्रश्न ना उठाए.''
इसके पहले कांग्रेस ने भी 18 दिसंबर को मतगणना के दौरान 25% VVPAT पर्चियों को ईवीएम से मिलान करने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. तमाम न्यूज चैनलों को एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी के पूरे आसार हैं.