नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के नतीजों से पहले पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर EVM हैक होने का आरोप लगाया है. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा है कि,'अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों से पांच हजार EVM मशीन को सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी है.'


 


हार्दिक ने एक और ट्वीट के जरिए EVM पर सवाल उठाते हुए कहा है कि,' मेरी बातों पर सिर्फ़ हँसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा, भगवान के द्वारा बनाए गए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हेक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं !!!

 



आपको बता दें कि कल भी हार्दिक पटेल ने EVM में गड़बड़ी करने को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हार्दिक ने ट्वीट कर दावा किया था कि गुजरात में नतीजों से पहले बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करेगी. ऐसा करके ही वो जीत पाएगी. अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की गई तो बीजेपी 82 सीट पर ही सिमट जाएगी.


कल के ट्वीट में हार्दिक पटेल ने दावा किया था कि ''शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा, EVM में गड़बडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है. ''


 


इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया था कि '' गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन. EVM में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी ताकि कोई प्रश्न ना उठाए.''


इसके पहले कांग्रेस ने भी 18 दिसंबर को मतगणना के दौरान 25% VVPAT पर्चियों को ईवीएम से मिलान करने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. तमाम न्यूज चैनलों को एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी की सत्ता में वापसी के पूरे आसार हैं.