अहमदाबाद: गुजरात चुनाव की गहमागहमी के बीचे एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया कि इस बार सत्ताधारी बीजेपी को हार की कड़वी घूंट पीनी पड़ेगी.
हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 85 सीटें जीत सकती हैं यानि बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह जाएगी.
बीजेपी को हराने में जुटे पाटीदार नेता का ये भी कहना है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में आ रही है और वो करीब 100 सीटें जीत सकती है. सीधी से बात ये है कि हार्दिक पटेल के दावे के मुताबिक इस बार राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर है.
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं और बहुमत के लिए 92 सीटें दरकार हैं. बीते 22 साल से सूबे में बीजेपी सत्ता में है. गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान हो रहे हैं और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.
याद रहे कि गुजरात की चुनावी गहमागहमी के बीच जनता के मुद्दे, सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ गुजरात शिखर सम्मेलन कर रहा है. इसमें बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इस चर्चा में नेता चुनाव जीतने की अपनी रणनीति से भी पर्दा उठा रहे हैं.