Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. मतदान के बीच भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी जारी है. एक ओर वोटिंग हो रही है तो दूसरी ओर पार्टियों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राज्य बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने कांग्रेस के 'औकात' वाले बयान का पलटवार किया. उन्होंने कहा कि “जिन्होंने ऐसा कहा है, उन्हें उनकी औकात का पता चल जाएगा.”
दरअसल, इससे पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को लेकर कुछ बयान देने पर 'औकात' शब्द का इस्तेमाल किया था. इसपर भी काफी बवाल हुआ था. यहां तक कि पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान खुद इसका पलटवार किया था. पीएम ने कहा था “वो कहते हैं औकात दिखा देंगे. मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है. हमारी औकात बस सेवा देने की है'.
विजय रूपाणी को लेकर सफाई
सीआर पाटिल ने कहा, 'मोदी मैजिक हर समय, हर जगह काम करता है. वह लोगों के दिलों में है. लोगों को उन पर भरोसा है और वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में सक्षम हैं. हर जगह कुछ न कुछ न्यापन आना चाहिए. रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्यसभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है. उन्होंने खुद कहा है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.'
CR पाटिल ने सूरत से डाला वोट
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला है. वह पूरे परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे. ट्विटर पर भी उन्होंने परिवार संग मतदान की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने जनता से अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की. गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान जारी है.
ये भी पढ़ें:
'जनता पर भरोसा, इस बार भी बनेगी BJP की सरकार', मंत्री कनुभाई देसाई का दावा, बोले- आगे भी होगा विकास