Gujarat Elections 2022: 'तो इस वजह से गुजरात चुनाव की तारीखों का देरी से किया गया ऐलान', शिवसेना उद्धव गुट का खुलासा
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. शिवसेना के उद्धव गुट के नेता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की वजह से चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी की गई.
Gujarat Elections 2022: आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात के कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों मे मतदान किया जाएगा. पहले 89 विधानसभा सीटों के लिए 1 दिसंबर और अगले 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर यानी कि दो चरणों मे मतदान किया जाएगा.
चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान किए जाने के बाद उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सावंत की तरफ से शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद सावंत ने कहा कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर गुजरात में चुनाव तारीखों का ऐलान देर से किया. हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों ही राज्यों के चुनाव तारीखों के ऐलान में 15 दिन का अंतराल इसलिए रखा गया क्योंकि इस बीच कई बड़ी कंपनियों और कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को महाराष्ट्र से गुजरात ले जाया सके. सावंत ने आगे कहा कि गुजरात की जनता समझदार है और बीजेपी की चाल को अच्छे से समझती है.
रोजगार को लेकर सावंत ने साधा निशाना
रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा नौकरी दिए जाने को लेकर अरविंद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 75 हजार नियुक्ति पत्र देने की बात कहीं गई थी, लेकिन सिर्फ 2 हजार नियुक्ति पत्र ही दिए गए. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते सावंत ने कहा कि राज्य में बेरोजगारों को रोजगार देने के काम को भी इवेंट बना दिया गया है. आजादी के 75 साल के इतिहास में इससे पहले कभी भी इस तरह चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र नहीं बांटा गया.
बता दें कि गुजरात चुनाव दो चरणों में होगा और इसके चुनाव परिणाम भी हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम के दिन ही घोषित किए जाएंगे. गुजरात में चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. जैसे-जैसे चुनाव की घड़ियां नजदीक आएंगी, वैसे-वैसे बयानबाजी भी चरम पर होगी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: AAP ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जारी 9वीं लिस्ट, अबतक 118 को मिला टिकट