Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के वेरावल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ना है. हर पोलिंग बूथ पर बीजेपी को जिताना है. गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहा जाता था, गुजरात कुछ नहीं कर सकता, कोई प्रगति नहीं कर सकता है. इन सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया. बीजेपी ने गुजरात के बंदरगाह का विकास किया, एक-एक योजना ने गुजरात के विकास में अहम योगदान देने का काम किया.
पीएम मोदी ने कहा, आज गुजरात का तट फलफूल रहा है. गुजरात के बंदरगाह हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बन गए हैं. सौराष्ट्र में चुनाव में यह मेरी पहली रैली है और वह भी सोमनाथ दादा की पावन भूमि पर. कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या लगता था, हमने कच्छ के इस मरुस्थल को बदलकर 'गुजरात का तोरण' बना दिया.
पीएम मोदी ने की भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ
प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए बेहद काम किया है. हम आगे भी गुजरात के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. एक बार फिर बीजेपी को गुजरात में सेवा का मौका दें.
कब होंगे गुजरात में चुनाव
पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है. चुनाव के एलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है. 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.
ये भी पढ़ें: