देश की सियासत साधने की कोशिश में Kejriwal, दो अप्रैल को Bhagwant के साथ अहमदाबाद में करेंगे रोड शो
Arvind Kejriwal News: इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयारियों में जुट गई है. 2 अप्रैल को अहमदाबाद में AAP रोड शो करने जा रही है.
Arvind Kejriwal News: पंजाब में भगवंत मान मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. तुरंत ही मान सरकार एक्शन में भी नजर आई और 25 हजार नौकरियों का रास्ता साफ कर दिया. फैसले पंजाब में हो रहे हैं, लेकिन इस एक्शन के जरिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निगाहें आने वाले गुजरात चुनाव पर लगी हैं. पंजाब की सत्ता से आम आदमी पार्टी पूरे देश को मैसेज देना चाहती है.
पहले दिन मान कैबिनेट ने क्या फैसले लिए?
- कुल 25 हजार नौकरियों के जरिए युवाओं को लुभाने की कोशिश
- 15 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती से सुरक्षा का भरोसा
- 23 मार्च से हेल्पलाइन के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का संदेश
- इससे पहले भगत सिंह के गांव में भगवंत मान ने शपथ लेकर राष्ट्रवाद का संदेश दिया
नवनिर्वाचित आप विधायकों को संबोधित करेंगे केजरीवाल
अब जनता की सरकार की छवि को आज आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उभारेंगे. केजरीवाल सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पंजाब में नवनिर्वाचित आप विधायकों को संबोधित करेंगे. भाषण विधायकों को होगा, लेकिन निशाना देश की राजनीति पर होगा.
इस शपथ ग्रहण से भी सीधा संदेश आम आदमी पार्टी ने दिया है. इस शपथ ग्रहण में केजरीवाल या दिल्ली सरकार का कोई मंत्री शामिल नहीं था. यहां तक की पंजाब चुनाव के प्रभारी जरनैल सिंह और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा भी इसमें शामिल नहीं हुये. ये साफ संकेत था कि पंजाब में भगवंत मान को फ्री हैंड दिया गया है.
दिल्ली का दखल सरकार चलाने में कम रहने वाला है. मान के मंत्रिमंडल में 2 डॉक्टर शामिल हैं, जिसमें आंखों की डॉक्टर बलजीत कौर शामिल हैं, जो पहली बार लड़ीं, जीतीं और मंत्री बनीं. साथ ही 2 वकील, 1 इंजीनियर, 1 पूर्व अधिकारी और 2 किसान शामिल हैं. जो पंजाब के लिए सीधा संदेश है.
हिमाचल-गुजरात पर केजरीवाल की नज़र
दरअसल इन सारे फैसलों से पंजाब की जनता को तो संदेश दिया ही गया है लेकिन बाकी राज्यों में एंट्री का रास्ता खोलने की तैयारी है. इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयारियों में जुट गई है. 2 अप्रैल को अहमदाबाद में AAP रोड शो करने जा रही है. इस रोड शो में केजरीवाल और मान साथ रहेंगे. दिल्ली मॉडल के जरिए पंजाब में जमीन बनी और अब पंजाब के जरिए AAP पूरे देश में फैलना चाहती है और यही वजह कि AAP हर फैसले से संदेश दे रही है.
यह भी पढ़ें-