Gujarat Assembly Elections 2022: चुनाव के दौरान बयानबाजी होना आम बात है. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अक्सर ही पार्टियां हर हथकंडा अपनाती हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भी खूब बयानबाजी के तीर चले. सभी राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर खूब कटाक्ष किया और तंज किया. एक तरफ पीएम मोदी की तुलना रावण से तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की तुलना सद्दाम से की गई. यहां तक की औकात पर बात आने पर भी देर नहीं लगी. 


आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है. कुल 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. राज्य में चुनावी पारा चरम पर है. सभी दल सत्ता पर काबिज होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बार राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों के बीच जीत हासिल करने के लिए खूब जुबानी जंग हुई. 


रावण से हुई पीएम की तुलना 


प्रचार के दौरान अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी थी. उन्होंने कहा था, “हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव, हर जगह देखते हैं… क्या आपके पास रावण की तरह 100 सिर हैं?" उनके इस बयान के बाद खूब सियासी बवाल हुआ. एक तरण बीजेपी ने इसे अपमानजनक बताया को कांग्रेस भी आखिर तक बचाव करती रही. 


राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला 


बीजेपी पर ही नहीं कांग्रेस के खिलाफ भी बयानों के खूब तीर चले थे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी की तुलना सद्दाम हुसैन से कर डाली थी. इस बयान के बाद भी खूब राजनीतिक सर्गमियां तेज हुई थीं. यह तंज राहुल गांधी के लुक को लेकर था. 


औकात तक पहुंची थी बात 


बयानबाजी का दौर यही खत्म नहीं हुआ. बात औकात तक पहुंचने में समय नहीं लगा था. कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने पीएम मोदी को लेकर कुछ बयान देने पर 'औकात' शब्द का इस्तेमाल किया. इसपर भी काफी बवाल हुआ था. यहां तक की पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान खुद इसका पलटवार किया था. मोदी ने कहा था “वो कहते हैं औकात दिखा देंगे। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है. हमारी औकात बस सेवा देने की है'. 


केजरीवाल को कह डाला था नमूना


गुजरात विधानसभा में पहले केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी लड़ाई देखी जाती थी, लेकिन इस बार आप भी यहां जमकर प्रचार कर रही है और सभी सीटों से चुनाव लड़ रही है. प्रचार के दौरान केजरीवाल को भी काफी कटाक्ष का सामना करना पड़ा था. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्होंने 'नमूना' तक कह डाला था. योगी ने कहा था 'यह जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से, यह आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। ये राम मंदिर का विरोध करता है.'


खूब चले बयानों के तीर 


पहले चरण के मतदान से पहले सभी दलों के बीच खूब बयानों के तीर चले. कभी बीजेपी कांग्रेस के बयानों को लेकर माफी की मांग करती को कभी कांग्रेस बीजेपी के बयानों को लेकर नाराजगी दिखाती. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी दोनों पार्टियों के खिलाफ जमकर तंज कसने और आरोप लगाने का काम किया. 


ये भी पढ़ें: 


Gujarat Election 2022: PM मोदी, अमित शाह और रिवाबा जडेजा समेत इन नेताओं ने की लोगों से वोट डालने की अपील, जानें क्या कहा