नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 दिसंबर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 25,558 मतदात केंद्रों पर वीवीपेट युक्त 28,114 ईवीएम से होने वाले मतदान में कुल 851 उम्मीदवारों का चुनावी भविष्य तय होगा. इनमें 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.


सबसे रोचक मुकाबला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित झालोद विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिलेगा जहां सिर्फ दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण के चुनाव में सर्वाधिक 34 उम्मीदवार मेहसाणा सीट पर हैं. इस चरण में फोटोयुक्त पहचान पत्र वाले दो करोड़ 22 लाख 96,867 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 15 लाख 47,435 और महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ सात लाख 48,977 है.


इनमें सर्वाधिक 80 लाख 91, 737 मतदाता 26 से 40 साल की आयुवर्ग के हैं. वहीं 18 से 25 साल की आयुवर्ग वाले मतदाताओं की संख्या 37 लाख 37 हजार 450 और 41 से 60 साल के आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 74 लाख 15,727 है.पंजीकृत मतदाताओं में 455 मतदाताओं को 'अन्य' वर्ग में रखा गया है. वहीं, प्रवासी मतदाताओं की संख्या 29 और सैन्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं की संख्या 14, 423 है.


मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र लिमखेड़ा है. इस सीट पर कुल एक लाख 87,245 मतदाता हैं, जबकि 3 लाख 52, 316 मतदाताओं के साथ घाटलोदिया विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है. क्षेत्रफल के मुताबिक सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र दरियापुर (6 वर्ग किलोमीटर) और सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र राधनपुर (2,544 वर्ग किलोमीटर) है.