ननद vs भाभी: हार का प्रचार करने वाली जडेजा की बहन नैना के बदले तैवर, बोलीं- 'एक भाभी के रूप में तो रिवाबा...'
Gujarat Elections 2022: रवींद्र जडेजा की बहन और रिवाबा की ननद नैना शुरुआत से ही अपनी भाभी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि रिवाबा को उम्मीदवार बनाना बीजेपी की सबसे बड़ी गलती है.
![ननद vs भाभी: हार का प्रचार करने वाली जडेजा की बहन नैना के बदले तैवर, बोलीं- 'एक भाभी के रूप में तो रिवाबा...' gujarat elections Ravindra Jadeja sister naina statement on BJP Candidate Rivaba Jadeja ननद vs भाभी: हार का प्रचार करने वाली जडेजा की बहन नैना के बदले तैवर, बोलीं- 'एक भाभी के रूप में तो रिवाबा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/3541956ba64e17b2674adf51cb9a67391669874232415539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की लड़ाई को कई उम्मीदवारों ने भी दिलचस्प बनाया हुआ है. इसमें से एक उम्मीदवार हैं भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, जो जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं. यह दिलचस्प इसलिए है क्योंकि जडेजा की बहन यानी रिवाबा की ननद ने ही यहां उनका जमकर विरोध किया था और उनकी हार के लिए प्रचार में उतरीं थी, लेकिन आज मतदान के दिन नैना के तैवर बदले हुए नजर आए.
नैना ने कहा कि उनके भाई के लिए उनका प्यार पहले जैसा ही है. उनकी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य अलग-अलग पार्टियों के लिए काम करते हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100 प्रतिशत दें और जो बेहतर है वह जीतेगा.
#GujaratElections2022 | Not the first time it's happening. Several families in Jamnagar have members working for different parties. Be satisfied with your ideology, give your 100%&the better one will win: Naina Jadeja, sister-in-law of BJP's Rivaba Jadeja, who campaigned for Cong pic.twitter.com/5ldxmCT2mz
— ANI (@ANI) December 1, 2022
भाभी के खिलाफ किया प्रचार
रवींद्र जडेजा की बहन और रिवाबा की ननद नैना ने शुरुआत से ही अपनी भाभी के खिलाफ विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने इस सीट से रिवाबा को उम्मीदवारी देकर बहुत बड़ी गलती की है. रिवाबा सेलेब्रिटी हो सकती हैं, लेकिन उन्हें अनुभव नहीं है इसलिए बीजेपी की हार होगी.
'मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा'
वहीं, रिवाबा जडेजा ने भी मतदान के बाद कहा था कि राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)