Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की लड़ाई को कई उम्मीदवारों ने भी दिलचस्प बनाया हुआ है. इसमें से एक उम्मीदवार हैं भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, जो जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं. यह दिलचस्प इसलिए है क्योंकि जडेजा की बहन यानी रिवाबा की ननद ने ही यहां उनका जमकर विरोध किया था और उनकी हार के लिए प्रचार में उतरीं थी, लेकिन आज मतदान के दिन नैना के तैवर बदले हुए नजर आए. 


नैना ने कहा कि उनके भाई के लिए उनका प्यार पहले जैसा ही है. उनकी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य अलग-अलग पार्टियों के लिए काम करते हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100 प्रतिशत दें और जो बेहतर है वह जीतेगा. 






भाभी के खिलाफ किया प्रचार 


रवींद्र जडेजा की बहन और रिवाबा की ननद नैना ने शुरुआत से ही अपनी भाभी के खिलाफ विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने इस सीट से रिवाबा को उम्मीदवारी देकर बहुत बड़ी गलती की है. रिवाबा सेलेब्रिटी हो सकती हैं, लेकिन उन्हें अनुभव नहीं है इसलिए बीजेपी की हार होगी. 


'मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा'


वहीं, रिवाबा जडेजा ने भी मतदान के बाद कहा था कि राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी. 


ये भी पढ़ें: 


Gujarat Election 2022: पीएम की औकात पर बोलने वालों को अब पता चलेगी 'औकात', CR पाटिल का कांग्रेस पर हमला, सूरत में डाला वोट