एक्सप्लोरर
Advertisement
गुजरात में 99 के फेर से बाहर निकली बीजेपी, इस तरह पूरा किया विधायकों का शतक
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें हासिल कर सत्ता बरकरार रखी. बीते कई चुनाव में यह बीजेपी की सबसे कम सीटें हैं.
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की है. लेकिन पार्टी का 99 सीटों का आंकड़ा अब 100 सीटों पर पहुंच गया है. दरअसल लुनावड़ा के निर्दलीय विधायक रतनसिंह राठौड़ ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. जिसके बाद गुजरात विधानसभा में बीजेपी विधायकों का संख्या बल और मजबूत हो गया है.
गुजरात: जल्द हो सकता है नए सीएम का एलान, बीजेपी विधायक दल की बैठक आज
निर्दलीय विधायक रतनसिंह राठौड़ ने बीजेको को समर्थन देने के लिए राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली को एक पत्र लिखा है.
कौन हैं रत्नसिंह राठौड़?
आपको बता दें कि रत्नसिंह राठौड़ को इस चुनाव में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने लुनावाडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. बता दें कि कांग्रेस ने छह साल के लिए राठौड़ को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें हासिल कर सत्ता बरकरार रखी. बीते कई चुनाव में यह बीजेपी की सबसे कम सीटें हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने 80 सीटें जीती हैं, जिनमें से मुख्य विपक्षी दल को 77 सीटें प्राप्त हुई हैं. 22 सालों में ये पहला मौका था जब पार्टी सौ से कम सीटों पर सिमट गई थी.
आज हो सकता है गुजरात के नए सीएम का एलान
गुजरात के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज गांधीनगर में बैठक करेंगे. बीजेपी विधायक दल केंद्रीय पर्यवेक्षकों वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा. बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान संभव है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion