अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज साफ कर दिया कि गुजरात में समय से पहले चुनाव नहीं होंगे. चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गुजरात में चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि बीजेपी चुनावी फायदे के लिए नवंबर की बजाय जून में चुनाव करा सकती है लेकिन अब इस तरह की अटकलों पर विराम लग गया.


अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुआ अमित शाह का भव्य स्वागत


चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाने के बाद अमित शाह जब गुजरात पहुंचे तो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. बाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर पार्टी के विजय विश्वास सम्मेलन में अमित शाह ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि बीजेपी गुजरात में नवंबर की बजाय जून में चुनाव कराने के पक्ष में हैं.


अमित शाह ने किया चुनावी युद्ध का आगाज


मार्च महीने में बीजेपी ने जिस तरह से चार राज्यों में सरकार बनाई है, उसके बाद तमाम लोग दावा कर रहे थे कि गुजरात में समय से पहले चुनाव हो सकते हैं ताकि बीजेपी को चुनावी लाभ मिल सके. अमित शाह ने इन खबरों को तो खारिज कर दिया लेकिन चुनावी युद्ध का आगाज करते हुए कांग्रेस को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


कांग्रेस के साथ-साथ AAP भी कर रही है बीजेपी को टक्कर देने की कोशिश 


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अभी गुजरात के नारायणपुरा से विधायक हैं लेकिन नवंबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी उम्मीदवार नहीं होगे. पार्टी अध्यक्ष के तौर पर वो गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने में जुटे हुए हैं. वैसे भी इस बार यहां पर कांग्रेस के साथ साथ आप भी बीजेपी को टक्कर देने की कोशिश कर रही है.