जानिए, शाम 7 बजे, कहां-कहां देख और पढ़ सकते हैं गुजरात ओपिनियन पोल के आंकड़े
Gujarat Opinion poll: गुजरात चुनाव में कौन मारेगा बाज़ी. एबीपी न्यूज़ पर शाम सात बजे देखिए गुजरात विधानसभा चुनावों का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल.
![जानिए, शाम 7 बजे, कहां-कहां देख और पढ़ सकते हैं गुजरात ओपिनियन पोल के आंकड़े Gujarat Elections;s Opinion Poll; When to, how to and where to watch live streaming online, TV जानिए, शाम 7 बजे, कहां-कहां देख और पढ़ सकते हैं गुजरात ओपिनियन पोल के आंकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/09131824/etx-7pm-guj-opinion-poll-0911-sk-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात का चुनावी माहौल कैसा है? किसका पलड़ा है भारी? बीजेपी और कांग्रेस सहित किस पार्टी को मिल सकती है कितनी सीटें? लोगों के बीच सीएम का सबसे पसंदीदा उम्मीदवार कौन है?
एबीपी न्यूज़ पर शाम सात बजे देखिए गुजरात विधानसभा चुनावों का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल.
कहां-कहां देख सकते हैं? आप तक ओपिनियन पोल के आंकड़ों को पहुंचाने के लिए ABP न्यूज़ ने खास तैयारी की है. टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर आपको ये जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी.
आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP NEWS Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर लिखी गई स्टोरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं.
लाइव टीवी: abpnews.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको ओपिनियन पोल के आंकड़ों से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
हिंदी ट्विटर हैंडल: @abpnewshindi या #ABPgujaratpoll या twitter.com/abpnewshindi
अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: @abpnewstv या #ABPgujaratpoll या twitter.com/abpnewstv
नेता और चुनावी एक्सपर्ट भी होंगे शामिल इसके साथ ही ओपिनियन पोल के आंकड़ों फूल डोज बहस होगी. किस पार्टी को कितनी सीटें मिली, कितने फीसदी वोट किस पार्टी की झोली में जाएंगे. पार्टियों के हारने और जीतने के पीछे के किरदार क्या होंगे. हार-जीत के क्या मायने हो सकते हैं. सभी पार्टियों के नेताओं और चुनावी एक्सपर्ट की जुबानी आप जान पाएंगे कि ओपिनियन पोल के जरिए गुजरात चुनाव की पूरी तस्वीर.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)