नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे आने तो 18 दिसंबर को हैं लेकिन वो नतीजे कैसे हो सकते हैं इसकी एक झलक एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के एग्जिट पोल में साफ नज़र आ रही है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सरकार बनाती हुई नज़र आ रही है. विपक्ष जिस मोदी लहर के कमज़ोर होने का दावा करता आ रहा है वो फिलहाल एग्जिट पोल के मुताबिक सही साबित होता नहीं दिख रहा है. गुजरात चुनाव संबंधित पूरी खबर यहां पढ़ें


गुजरात-हिमाचल में जीत का 2019 चुनाव पर क्या असर हो सकता है ?


- 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और ज्यादा मजबूत होकर उभरेगी
- बीजेपी जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों के बाद मिली जीत से विपक्ष पर वार करेगी
- अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी के नेतृत्व को और ज्यादा मज़बूती मिलेगी
- अगले साल होने वाले 8 राज्यों के विधानसभा चुनाव में गुजरात और हिमाचल की जीत भुनाएगी


अगले साल बीजेपी शासित तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सहित उत्तर पूर्व के चार राज्यों में भी चुनाव होने हैं, तो ज़ाहिर है बीजेपी गुजरात और हिमाचल की जीत को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मई 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे और जुलाई 2014 में अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष बने थे उसके बाद से इस जोड़ी ने लगातार जीत हासिल की है. एग्जिट पोल: कौन किस पर कहां भारी


पीएम मोदी-अमित शाह की जोड़ी का कमाल
2014 में इस जोड़ी ने पहली बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनवायी. झारखंड, महाराष्ट्र में सरकार बनी, इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. हालांकि 2015 में उन्हें दिल्ली और बिहार में हार मिली लेकिन बिहार में फिलहाल जेडीयू के साथ सरकार में हैं.


2016 में तमिलनाडु, केरल, पुदुचेरी और पश्चिम बंगाल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन असम में जीत कर उत्तर पूर्व में पांव जमाए. 2017 में उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत मिली, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में सरकार बनायी, हालांकि पंजाब हार गए. और अब अगर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी जीत जाती है जैसा कि एग्जिट पोल इशारा कर रहे हैं तो इस जोड़ी का कद और ज्यादा बढ़ जाएगा.


बता दें कि एबीपी न्यूज-सीएसडीएस एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाजी ही पलट दिया. बीजेपी एक बार फिर सत्ता में जोरदार वापसी कर रही है. गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में बीजेपी-117, कांग्रेस-64 और अन्य-01 सीटें मिल रही हैं. ये जीत साल 2012 के विधानसभा चुनाव से भी बड़ी जीत है. साल 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं.