अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पार करते वक्त दीवार से गिरा गुजरात का परिवार, एक की मौत, महिला और बच्चा घायल
मेक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइग्रेशन ने कहा कि युगल और उनका बेटा उन 40 प्रवासियों के समूह में शामिल थे, जो बिना कानूनी दस्तावेज के यूएस-मेक्सिको सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.
America Mexico Border: अमेरिका और मेक्सिको बॉर्डर पर गुजरात के एक शख्स की सीमा पार करते समय मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. शख्स गुजरात के गांधीनगर जिले का रहने वाला था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर. बी. ब्रह्मभट्ट ने कहा कि पुलिस ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है.
उन्होंने मीडिया से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि बृजकुमार यादव अवैध तरीके से सीमा क्रॉस करने की कोशिश के दौरान बॉर्डर पर दीवार से गिर गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यादव गांधीनगर के कलोल तालुका का निवासी था.
पत्नी-बेटा अमेरिका में गिरे और यादव मेक्सिको में
एक स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि मेक्सिको के तिजुआना में क्रॉसिंग के दौरान यादव अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ था. तिजुआना समाचार वेबसाइट ने 15 दिसंबर को बताया कि महिला अमेरिकी धरती पर गिरी, जबकि यादव अपने बेटे के साथ मेक्सिको की तरफ पांच मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरा.
सदमे में यादव का परिवार
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक 36 वर्षीय बृजकुमार यादव पहले जीआईडीसी में काम करता था. इसके बाद बेहतक अवसर की तलाश में वो और उसका परिवार अवैध मार्ग को अपनाने के लिए प्रेरित हुए. जिसने उनके जीवन को खतरे में डाल दिया. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माइग्रेशन ने कहा कि युगल और उनका बेटा उन 40 प्रवासियों के समूह में शामिल थे, जो बिना कानूनी दस्तावेज के यूएस-मेक्सिको सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.
मृतक के बड़े भाई ने क्या बताया?
पीड़ित के 40 वर्षीय बड़े भाई विनोद यादव ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि मेरा भाई और उसका परिवार 18 नवंबर को छुट्टियां मनाने गए थे. उन्होंने हमें बताया कि वे विदेश जा रहे हैं. हममें से कोई भी कभी विदेश नहीं गया था और वह सबसे पहले जाने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजकुमार, उसकी पत्नी और उसका बच्चा, हाउसिंग कॉलोनी में दो कमरे के फ्लैट में लगभग आठ सदस्यों के संयुक्त परिवार में रहते थे. यादव के माता-पिता अपने सबसे छोटे बेटे की मौत की खबर के बाद से सदमे में हैं. उसके पिता एक टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में सेवानिवृत्त हैं और बड़े भाई एक निजी फर्म में काम करते हैं.
'मामले की जांच चल रही है'
गांधीनगर कलेक्टर डी के प्रवीना ने कहा, "हम घटना से अवगत हैं और विवरण की पुष्टि कर रहे हैं. मामले की जांच चल रही है." कलोल के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पीडी मणवर ने कहा कि पुलिस ने परिवार से मुलाकात की है, लेकिन उन्हें अब तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा, "हम मामले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. परिवार के सदस्यों को मौत के सही कारण के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है."
ये भी पढ़ें-