Gujarat Fire: वलसाड के वापी में पेपर मिल में लगी भीषण आग, 6 घंटों बाद भी नहीं पाया जा सका काबू
Gujarat Fire Breaks out in a Paper Mill: आग इतनी भीषण है कि करीब 6 घंटों बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सकता है. फिलहाल दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर आग को बुझाने का काम कर रही हैं.
Gujarat Fire Breaks out in a Paper Mill: गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले के वापी भी देर रात एक पेपर मिल (Paper Mill) में आग लग गई. यह आग इतनी भीषण है कि करीब 6 घंटों बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सकता है. फिलहाल दमकल की 20 गाड़ियां (Fire tenders) मौके पर आग को बुझाने का काम कर रही हैं. हालांकि अभी तक आग से किसी के मरने या घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
आग अभी भी काबू में नहीं है- दमकल अधिकारी
वापी में दमकल के अधिकारी अंकित लुठे ने बताया, ‘’आग अभी भी काबू में नहीं है. कितना समय लगेगा, यह कहा नहीं जा सकता. पेपर मिल लगभग 4.5 घंटे से जल रही है और पूरी तरह से बुझने से पहले सुबह तक आग जलती रहने की उम्मीद है. दमकल की लगभग 20 गाड़ियां यहां मौजूद हैं.’’
#UPDATE | Fire is still not under control, can't say how long it will take. (Shah) paper mill has been burning for about 4.5 hours & fire is expected to continue burning till 6:30-7 am before it's completely doused.About 20 fire tenders are here: Ankit Lauthe, Fire Officer, Vapi pic.twitter.com/SwYCd3Ecqf
— ANI (@ANI) November 5, 2021
आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
बता दें कि पेपर मिल में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्क्रिट की वजह से लगी हो सकती है. फिलहाल आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश हो रही है.