Gujarat Fire Breaks out in a Paper Mill: गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले के वापी भी देर रात एक पेपर मिल (Paper Mill) में आग लग गई. यह आग इतनी भीषण है कि करीब 6 घंटों बाद भी इसपर काबू नहीं पाया जा सकता है. फिलहाल दमकल की 20 गाड़ियां (Fire tenders) मौके पर आग को बुझाने का काम कर रही हैं. हालांकि अभी तक आग से किसी के मरने या घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
आग अभी भी काबू में नहीं है- दमकल अधिकारी
वापी में दमकल के अधिकारी अंकित लुठे ने बताया, ‘’आग अभी भी काबू में नहीं है. कितना समय लगेगा, यह कहा नहीं जा सकता. पेपर मिल लगभग 4.5 घंटे से जल रही है और पूरी तरह से बुझने से पहले सुबह तक आग जलती रहने की उम्मीद है. दमकल की लगभग 20 गाड़ियां यहां मौजूद हैं.’’
आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
बता दें कि पेपर मिल में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये आग शॉर्ट सर्क्रिट की वजह से लगी हो सकती है. फिलहाल आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश हो रही है.