Gujarat First Woman Chief Secretary Demise: गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव मंजुला सुब्रमण्यम का स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते रविवार (1 जनवरी) को वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया. जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गोर ने कहा कि वह 1972 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी थीं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल के दौरान राज्य के मुख्य सचिव के पद पर कार्य किया था और 2008 में रिटायर हुई थीं.


प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक


पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ''अनुभवी नौकरशाह डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन से दुखी हूं. नीतिगत मुद्दों और कार्रवाई उन्मुख दृष्टिकोण के लिए उन्हें व्यापक रूप से सम्मान दिया गया था. जब मैं मुख्यमंत्री था तब उनके साथ हुई बातें मुझे हमेशा याद रहेंगी. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना 'ओम शांति'.''



सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी जताई संवेदनाएं 


मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने गुजराती में ट्वीट किया, "गुजरात की पहली महिला मुख्य सचिव डॉ. मंजुला सुब्रमण्यम जी के निधन पर दुखी हूं. राज्य की विकास यात्रा में उनका योगदान सराहनीय है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले."


ये भी पढ़ें- Gujarat Police: गुजरात में नए साल की पूर्व संध्या पर शराबी हुडदंगियों पर पुलिस ने की कार्रवाई, शराब पीने के 89 मामले दर्ज