PM मोदी-राहुल गांधी का गुजरात दौरा रद्द, बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को लिखे एक पत्र में कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि मोदी को बारिश के बावजूद यहां आना चाहिए. गोहिल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि कांग्रेस को यही सलाह राहुल गांधी को देनी चाहिए.
नई दिल्ली: भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गुजरात दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने 20 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे को टालने पर सवाल किया तो बीजेपी के भरत पांड्या ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया.
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को लिखे एक पत्र में कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि मोदी को बारिश के बावजूद यहां आना चाहिए. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा , ‘‘चूंकि प्रधानमंत्री ने पहले ही 20 जुलाई को गुजरात का दौरा करने की योजना बनाई थी तो उन्हें अपना राजनीतिक कार्यक्रम को आधिकारिक दौरे में बदलना चाहिए और जमीन पर जाकर प्रभावित लोगों से मिलना चाहिए.’’ गोहिल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता भरत पांड्या ने कहा कि कांग्रेस को यही सलाह राहुल गांधी को देनी चाहिए.
गुजरात, एमपी और केरल में बारिश से बुरा हाल, देश में मई-जून में बारिश-तूफान से हुई 1006 की मौत
आपको बता दें कि गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में बारिश से सबसे बुरी तरह प्रभावित जिले में गीर सोमनाथ सबसे आगे है. बारिश की वजह से उना कोडिनार हाइवे बंद करना पड़ा है. लगातार बारिश और पानी जमा होने से स्थिति ऐसी है कि चौबीस घंटे में सिर्फ 2 घंटे के लिए हाइवे खोला गया. ऊपरी इलाकों से आ रहा पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. उना के कई गांव अभी भी डूबे हैं, जिनका संपर्क पूरी तरह टूटा है.