Gujarat Police: गुजरात की गांधीनगर पुलिस को मिली सफलता, 200 ग्राम से अधिक गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Drug Smuggler in Gujarat: गुजरात पुलिस ने 200 ग्राम से ज्यादा गांजे की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 41 हजार रुपए आंकी गई है.

Gujarat Police: कई राज्यों में नशे का कारोबार कर रहे कई ड्रग तस्कर (Drug Smuggler) लगातार युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए भारी मात्रा में नशे की खेप मंगाते देखे जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों (Police) की मदद से कई बार ड्रग तस्करों को ड्रग के साथ गिरफ्तार भी किया जाता है. ताजा मामले में गुजरात (Gujrat) की गंधीनगर पुलिस (Gandhinagar Police) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.
गुजरात पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब रविवार के दिन मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर रहे दो लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि गुप्त जानकारी के आधार पर गुजरात एटीएस की एक टीम भाट टोल नाके के पास अपना सर्च अभियान जारी रखे हुई थी. इसी दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
294.5 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक पीडी मनवर के अनुसार बताया जा रहा है कि सूत्रों से मिली जानकारी के अधार पर पुलिस ने भाट टोल नाके के पास वाहनों की जांच कर रही थी. तभी दो शख्स को 294.5 ग्राम गांजे के बिस्कुट की तस्करी करते पकड़ा गया है. उनका कहना है कि बरामद किए गए गांजे की कीमत 41 हजार रुपए आंकी गई है.
मामले में जांच जारी
पीडी मनवर का कहना है कि मामले में पुलिस (Gandhinagar Police) आगे की जांच जारी रखे हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से उनकी अगली खेप और अन्य जुर्मों में शामिल होने की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है. उनका कहना है कि गिरफ्तार (Arrested) किए गए तस्करों (Drug Smuggler) की पहचान जयकिशन ठाकोर और अंकित कुल्हारी के रूप में हुई है. वहीं इस मामले की जांच अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को सौंप दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

