अहमदाबादः गुजरात के राजकोट में गैस लीक होने से आग लग गई है. यह आग राज कोट के पास अंबिका कस्बे में लगी है. अचानक हुए इस हादसे में वहीं खड़ी एक JCB मशीन जलकर खाक हो गई है. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन के ओर से लगातार आग बुझाने की कोशिश हो रही है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.


अंबिका कस्बे में गैस लीक होने से लगी आग पूरी तरह से कमर्शियल इलाका होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. आग सुबह के समय के लगी जिस वजह से इस जगह पर ज्यादा भीड़ भी नहीं थी. वहीं प्रशासन की मुस्तैदी के कारण जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, जिसमें सफलता हाथ लगी है.


इसे भी पढ़ें


चीन से तनातनी के बीच सोमवार से चार दिवसीय आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस, रक्षा मंत्री भी करेंगे सम्मेलन को संबोधित


बिहार में मुफ्त वैक्सीन वाले बीजेपी के वादे पर उद्धव का निशाना, पूछा- बाकी राज्य क्या बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं?