Tesla को आमंत्रित करने की तैयारी कर रही गुजरात सरकार, कंपनी के साथ कर रही चर्चा
टेस्ला देश में अपने ऑपरेशंस बेस सेटअप के लिए पांच राज्यों के बात कर रही है. वहीं गुजरात ने इस इलेक्ट्रिक कार निर्माता को राज्य में बेस सेटअप करने के लिए इंवाइट करने की एक मजबूत पिच तैयार की है. गुजरात ने कथित तौर पर टेस्ला को बेस सेटअप के लिए सभी संभव सहायता और इंसेंटिव देने का आश्वासन भी दिया है.
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने हाल ही में बेंगलुरू में 'टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड' नाम से एक सब्सिडरी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करके भारत में एंट्री कंर्फम की थी. ET Auto की रिपोर्ट के अनुसार अब गुजरात ने इस इलेक्ट्रिक कार निर्माता को राज्य में बेस सेटअप करने के लिए इंवाइट करने की एक मजबूत पिच तैयार की है.
टेस्ला देश में अपने ऑपरेशंस सेटअप के लिए गुजरात सहित पांच भारतीय राज्यों के बात कर रही है. कर्नाटक सरकार ने कथित तौर पर बेंगलुरु के बाहरी इलाके तुमकुर में टेस्ला को जगह की पेशकश की है.
ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए पसंदीदा रहा है गुजरात गुजरात वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है, खासकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए उसी के आधार पर राज्य में टेस्ला के बेस सेटअप लिए को लेकर तैयारी की जा रही है.
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रभारी एसीएस उद्योग-खान विभाग मनोज दास ने से कहा कि गुजरात सरकार टेस्ला के साथ चर्चा कर रही है. इसके अलावा सरकार ने आश्वासन दिया है कि टेस्ला राज्य में बेस सेटअप के लिए सभी संभव सहायता और इंसेंटिव मिलेगा.
दास ने आगे कहा, "दुनिया की शीर्ष अधिकांश ऑटोमोबाइल कंपनियों ने राज्य में मैन्युफैक्चर प्लांट स्थापित किए हैं. प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता और वाहन बैटरी निर्माता गुजरात में फैसिलिटी सेटअप कर रहीहैं. हमें उम्मीद है कि दूसरी ग्लोबल ऑटोमकर कंपनियों की तरह टेस्ला गुजरात को पसंद करेगी.'
जून तक ऑपरेशंस शुरू कर सकती है कंपनी रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी को इस साल जून तक ऑपरेशंस शुरू होने की उम्मीद है और पहले प्रोडेक्ट के रूप में अफोर्डेबल मॉडल 3 उपलब्ध हो सकता है. सेडान की वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के अंत तक बिक्री शुरू हो जाने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक कार के लिए प्री-बुकिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि टेस्ला ने अभी तारीखों और कीमत का खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें
'मोदी सरकार ने GDP में किया जबरदस्त विकास', पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर राहुल गांधी ने कसा तंज