गुजरात: मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए इतने करोड़ रुपए, जानकर आप भी चौंक जाएंगे
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जे बी पार्डीवाला की खंडपीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया गया.पीठ राज्य में कोविड-19 के प्रसार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर स्वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई कर रही है.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख हो गए हैं.
गुजरात सरकार ने गुरुवार को हाईकोर्ट को सूचित किया कि कोविड-19 महामारी के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले 23 लाख से अधिक लोगों से करीब 115 करोड़ रुपये वसूले गए हैं. राज्य सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि 22 दिसंबर तक 23,64,420 लोगों से मास्क नहीं पहनने या उपयुक्त तरीके से चेहरा नहीं ढकने को लेकर 1,15,88,00,000 रुपये वसूले गए हैं.
मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जे बी पार्डीवाला की खंडपीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया गया. पीठ राज्य में कोविड-19 के प्रसार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर स्वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई कर रही है. वहीं, अदालत ने जवाब स्वीकार कर लिया. मामले में अगली सुनवाई आठ जनवरी 2021 को होगी.
गुजरात में कोरोना के 990 नए मामले आए सामने
गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के 990 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामले 2,39,195 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस घातक वायरस से आठ और मरीजों के दम तोड़ने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,262 हो गई है. विभाग ने बताया कि 1,181 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसी के साथ गुजरात में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,24,092 हो गई है. विभाग के मुताबिक, गुजरात में 10,841 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं.
भारत में कोरोना के मामले एक करोड़ से ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ एक लाख हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 46 हजार 756 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 3 हजार से भी कम हो गए. अब तक कुल 96 लाख 93 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
विप्रो करेगी 9500 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक, 300 रुपये के हिसाब से खरीदेगी शेयर
Gold Rate Today: गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट