अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मानवीय आधार पर फैसला लेते हुए गुजरात की जेलों से 439 कैदियों की रिहाई के आदेश दिए हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 439 कैदियों को सजा से मुक्त करने का फैसला मुख्यमंत्री विजय रपानी ने मानवीय आधार पर लिया है.
उसमें कहा गया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि राज्य ने इतनी बड़ी संख्या में कैदियों को सजा मुक्त किया है. विज्ञप्ति में कहा गया कि इनमें से 21 महिलाएं समेत 243 कैदियों को उम्रकैद की सजा मिली थी और कम-से-कम 12 साल वे लोग अपनी सजा काट चुके हैं.
अन्य 110 कैदियों को कोर्ट द्वारा अपेक्षाकृत कम सजा दी गई थी जिनमें से सभी लगभग 75 प्रतिशत सजा काट चुके हैं.